देहरादून, राज्य में 24 मार्च को हुई उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर की ओर से अध्यापक पात्रता परीक्षा प्रथम एवं द्वितीय का परिणाम घोषित कर दिया गया है। यूटीईटी प्रथम में 25 और द्वितीय में 18 फीसदी परीक्षार्थियों ने सफलता हासिल की है। शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने बताया कि परीक्षा में शामिल सभी अभ्यर्थियों के अंकपत्र डाक के माध्यम से भेजे जाएंगे।
शिक्षा सचिव ने कहा कि 24 मार्च को राज्यभर के 29 शहरों के 177 परीक्षा केंद्रों में अध्यापक पात्रता परीक्षा आयोजित की गई थी। जिसमें यूटीईटी प्रथम में 39309 और द्वितीय में 39180 परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया था। इसमें प्रथम में 10166 और द्वितीय में 7230 परीक्षार्थी पास हुए हैं। शिक्षा सचिव ने बताया है कि परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी परिषद की वेबसाइट में जाकर परीक्षाफल डाउनलोड कर सकते हैं। प्रदेश के बेसिक स्कूलों में सहायक अध्यापक बनने के लिए यूटीईटी प्रथम और सहायक अध्यापक (एलटी) बनने के लिए यूटीईटी द्वितीय परीक्षा का पास करना अनिवार्य है। शिक्षक बनने का सपना संजोए युवा हर साल बड़ी संख्या में इस परीक्षा के लिए आवेदन करते हैं।
Recent Comments