Friday, January 24, 2025
HomeStatesUttarakhandघर से नाराज होकर निकली बालिका को पुलिस ने 24 घंटे में...

घर से नाराज होकर निकली बालिका को पुलिस ने 24 घंटे में खोजकर किया परिजनों के हवाले

हल्द्वानी, घर से नाराज होकर बिना बताये जाने वाली बालिका को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खोजकर उसे परिजनों के हवाले किया। परिजनों ने पुलिस की प्रशंसा करते हुए उनका आभार प्रकट किया।

ज्ञात हो कि राजपुरा क्षेत्र के अंतर्गत मंगलवार की दोपहर परिजनों ने डांट दिया था उस डांट से क्षुब्ध होकर वह घर से बिना बताए कहीं चली गई है। परिजनों द्वारा काफी खोजबीन के बाद जब बालिका का पता नहीं लगा तो उन्होंने पुलिस की शरण जाना उचित समझा और चौकी राजपुरा में जाकर अपनी शिकायत दर्ज कराई। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए चौकी प्रभारी दिनेश जोशी, का0 ललित द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए गुमशुदा हुई बालिका की सहेली का मोबाइल नंबर की लोकेशन एवं क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गुमशुदा बालिका को बुधवार को उसकी सहेली के घर कालाढूंगी क्षेत्र से सकुशल बरामद कर उसके परिजनों के सुपुर्द किया। बालिका के सकुशल मिलने पर परिजनों द्वारा राजपुरा पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments