Wednesday, January 22, 2025
HomeStatesUttarakhandयूसर्क द्वारा विद्यार्थियों के लिए दो दिवसीय "वॉटर साइंस एंड टेक्नोलॉजी" कार्यशाला...

यूसर्क द्वारा विद्यार्थियों के लिए दो दिवसीय “वॉटर साइंस एंड टेक्नोलॉजी” कार्यशाला प्रारंभ

देहरादून, उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केंद्र (यूसर्क) देहरादून द्वारा दिनांक 24 मई 2024 को स्कूल के विद्यार्थियों के लिए दो दिवसीय “वॉटर साइंस एंड टेक्नोलॉजी” कार्यशाला प्रारंभ की गयी।

कार्यक्रम में यूसर्क की निदेशक प्रो (डॉ.) अनीता रावत ने अपने संबोधन में कहा कि आज समय आ गया है कि हमको अपने परम्परागत जल विज्ञान को समझना होगा। उन्होंने कहा कि जल स्रोतों का संरक्षण हमारी भविष्य की जरूरतों को पूरा करेगा। यूसर्क निरंतर विभिन्न कार्यक्रमों के द्वारा विद्यार्थियों में जल संरक्षण एवं गुणवत्ता हेतु प्रयोगात्मक प्रशिक्षण कार्यक्रमों के साथ साथ जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है। वैज्ञानिक डॉ. ओम प्रकाश नौटियाल ने यूसर्क के वैज्ञानिक कार्यक्रमों पर विस्तार से प्रकाश डाला।
तकनीकी सत्र में विषय विशेषज्ञ यूसर्क वैज्ञानिक डॉ भवतोष शर्मा ने “जलस्रोतों के संरक्षण की विधियां एवं प्रयोगशाला व फ़ील्ड में उनकी गुणवत्ता अध्ययन” विषय पर व्याख्यान दिया । उन्होंने बफर विलयन बनाना, स्टैंडर्ड विलयन, टाइट्रेशन, सूचक आदि के विषय में बताया तथा विद्यार्थियों को प्रैक्टिकल करना सिखाया। जल के पीएच एवं हार्डनेस को विद्यार्थियों ने स्वयं ज्ञात करना सीखा । उन्होंने कहा पानी की गुणवत्ता से हमारे शरीर का सीधा संबंध है तथा जल के भौतिक, रासायनिक एवं जैविक गुणों का ज्ञान होना बहुत जरूरी है।

कार्यक्रम में यूसर्क वैज्ञानिक डॉ. मंजू सुन्दरियाल, डॉ राजेंद्र राणा, इं. ओम जोशी, राज दीप जंग, राजीव बहुगुणा, सुषमा कोहली, रुचिका रावत तथा फूल चंद्र नारी शिल्प गर्ल्स इंटर कॉलेज, एम के पी इंटर कॉलेज, द ओएसिस शिक्षण संस्थानों के 25 प्रतिभागियों सहित कार्यक्रम में कुल 40 लोग उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन डॉ भवतोष शर्मा ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ. ओम प्रकाश नौटियाल ने किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments