Tuesday, February 25, 2025
HomeUncategorizedयूसर्क द्वारा दून पी जी कॉलेज में तीन दिवसीय "एग्रोइकोलॉजी" विषय पर...

यूसर्क द्वारा दून पी जी कॉलेज में तीन दिवसीय “एग्रोइकोलॉजी” विषय पर हैंड्स ऑन प्रशिक्षण प्रारंभ

देहरादून, उत्तराखंड़ विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केंद्र (यूसर्क) द्वारा उच्च शिक्षा में अध्ययनरत छात्र छात्राओं के लिए “एग्रोकोलॉजी विषय पर तीन दिवसीय हैंड्स ऑन प्रशिक्षण” कार्यक्रम दून पीजी कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर साइंस एंड टेक्नोलॉजी, सेलाकुई के संयुक्त तत्वावधान में कॉलेज के परिसर में प्रारंभ किया गया।
इस अवसर पर यूसर्क की निदेशक प्रोफेसर (डॉ) अनीता रावत ने अपने संबोधन में कहा कि यूसर्क द्वारा “एग्रोइकोलॉजी विषय पर तीन दिवसीय हैंड्स ऑन प्रशिक्षण” कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है।
इसके अंतर्गत सॉइल साइंस, एग्रोनॉमी, फिशरीज, ऑर्गेनिक फार्मिंग, वर्मी कंपोस्टिंग, एजोला फार्मिंग, मधुमक्खी पालन, मशरूम उत्पादन, प्रोटेकटिव कल्टीवेशन आदि को केंद्रित करते हुए उच्च शिक्षा में अध्ययनरत विद्यार्थियों को तीन दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है जो उनके ज्ञान को बढ़ाने के साथ साथ उनके शोध, अनुसंधान की दिशा में कौशल विकास (Skill Development), उद्यमिता विकास के साथ साथ करियर के लिए भी सहायक होगा।
संस्थान के निदेशक श्री संजय चौधरी ने कार्यक्रम को विद्यार्थियों के लिए बहुत उपयोगी बताया।
इस अवसर पर प्रशिक्षण कार्यक्रम समन्वयक यूसर्क वैज्ञानिक डॉ भवतोष शर्मा ने तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में उत्तराखंड के पांच उच्च शिक्षण संस्थानों कोर विश्वविद्यालय रुड़की, अल्पाइन इंस्टीट्यूट देहरादून, श्री देव सुमन विश्वविद्यालय ऋषिकेश, ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी और दून पीजी कॉलेज आफ एग्रीकल्चर साइंस एंड टेक्नोलॉजी के 30 छात्र-छात्राएं प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं ।
इस अवसर पर यूसर्क के वैज्ञानिक डॉक्टर ओमप्रकाश नौटियाल ने अपने संबोधन में यूसर्क द्वारा प्रदेश भर में विद्यार्थियों के लिए शोध एवं अनुसंधान, नवाचार की दिशा में किये जा रहे कार्यों को विस्तार से बताया। इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ आर. आर. द्विवेदी ने अपने संबोधन में बताया कि उनके संस्थान में एग्रोइकोलॉजी विषय से संबंधित समस्त प्रकार के कार्यक्रम संचालित हो रहे हैं।
कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन प्राध्यापक डॉ. रूप किशोर शर्मा ने किया । तकनीकी सत्र का पहला व्याख्यान संस्थान के प्राध्यापक डॉ मृत्युंजय राय ने “प्रोटेक्टिव कल्टीवेशन” विषय पर दिया तथा सभी प्रतिभागियों को फील्ड में ले जाकर प्रोटेक्टिव कल्टीवेशन, पॉलीहाउस के अंदर विभिन्न प्रकार की फसलों के उत्पादन, फूलों के उत्पादन आदि को प्रयोगात्मक रूप से दिखाया और सिखाया।
अपराहन में तकनीकी सत्र का दूसरा व्याख्यान डॉक्टर विपिन वर्मा ने “मशरूम कल्टीवेशन” विषय पर दिया तथा व्याख्यान के पश्चात सभी प्रतिभागियों को मशरूम कल्टीवेशन यूनिट ले जाकर मशरूम का कल्टीवेशन किस प्रकार किया जाता है, प्रयोगात्मक रूप से सिखाया एवं उनके प्रश्नों का समाधान प्रस्तुत किया ।
कार्यक्रम का संचालन दून पीजी कॉलेज के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. आर.के. मिश्रा ने किया ।कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम के आयोजन सचिव डॉ रूप किशोर शर्मा ने किया।

कार्यक्रम में दून पीजी कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर साइंस एंड टेक्नोलॉजी से अनिल पुंडीर, डॉ. काजल श्रीवास्तव, डॉ. गौरव वर्मा, यूसर्क के विशेषज्ञ श्री उमेश जोशी, 30 प्रशिक्षणार्थियों, विशेषज्ञ एवं शिक्षकगणों सहित 50 से अधिक लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments