Monday, November 25, 2024
HomeInternationalअमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव: काउंटिंग शुरू, डोनाल्ड ट्रंप ने किया यह ट्वीट

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव: काउंटिंग शुरू, डोनाल्ड ट्रंप ने किया यह ट्वीट

वॉशिंगटन: अमेरिकी जनता ने अपना राष्ट्रपति (US Election) चुन लिया है. वोटिंग समाप्त हो गई और अब मतों की गिनती शुरू हो गई है. कुछ राज्यों में आज (बुधवार) सुबह साढ़े 5 बजे से काउंटिंग शुरू हो गई है, जबकि शेष हिस्सों में सुबह साढ़े 7 बजे से मतगणना होगी. उम्मीद की जा रही है कि दोपहर बाद स्थिति साफ हो जाएगी कि डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) दोबारा व्हाइट हाउस पहुंचेंगे या इस बार सत्ता जो बिडेन (Joe Biden) के हाथ रहेगी.

दंगों की आशंका
वैसे, डोनाल्ड ट्रंप और बिडेन के बीच कड़ा मुकाबला है. कांट के मुकाबले को देखते हुए नतीजों के बाद दंगों की आशंका भी जताई जा रही है, जिसकी वजह से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. बता दें कि 2020 के अमेरिकी चुनाव में 67% वोटिंग हुई है और 16 करोड़ अमेरिकियों ने मतदान किया है.

 

जीत के दावे
वहीं, दोनों उम्मीदवार अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं. डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर भरोसा जताया कि जनता उन्हें दूसरा मौका जरूर देगी. ट्रंप ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘देशभर में हम अच्छी स्थिति में दिख रहे हैं. शुक्रिया!’ ट्रंप भारी मतदान से बेहद खुश हैं और उनका मानना है कि उनकी जीत सुनिश्चित है.

पूरी दुनिया की निगाहें
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव पर पूरी दुनिया की निगाह है. भारत के लिए भी यह चुनाव बेहद अहम हैं, क्योंकि ट्रंप के कार्यकाल में भारत और अमेरिका के रिश्ते काफी बेहतर रहे हैं. लिहाजा, भारत यही चाहेगा कि डोनाल्ड ट्रंप फिर से सत्ता में आएं. हालांकि, चीन और उसके जैसे अन्य देश यह कतई नहीं चाहेंगे. चीन के खिलाफ ट्रंप बेहद सख्त रुख अपनाए हुए हैं.

यहां नौकरी रही मुद्दा
मालूम हो कि अमेरिका का राष्ट्रपति वही बनता है जिसके पास कुल 538 इलेक्टोरल वोटों में से 270 इलेक्टोरल वोट हों. अमेरिकी चुनाव के लिहाज से देखा जाए तो दोनों ही उम्मीदवारों के लिए मिशिगन राज्य निर्णायक माना जा रहा है, यहां पर दोनों के बीच कांटे की टक्कर है. ऑटो मैन्युफैक्चरिंग स्टेट मिशिगन में सबसे संवेदनशील मुद्दा नौकरी है, इसीलिए मिशिगन में ट्रंप ने नौकरियों को लेकर अपनी कोशिशों का बखान किया और बिडेन पर चीन को लेकर निशाना साधा था.

कई राज्यों में ट्रंप को बढ़त
अमेरिका के 50 राज्यों में से कई राज्य ऐसे हैं जहां डोनाल्ड ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी को बढ़त हासिल है, जबकि कई राज्यों में जो बिडेन की डेमोक्रेटिक पार्टी लीड कर रही है. अब दोनों ही पार्टियों की नजर उन राज्यों पर टिक गई है, जहां कांटे की टक्कर है. इन राज्यों को स्विंग स्टेट कहा जाता है. विशेषज्ञ मान रहे हैं कि यही राज्य तय करेंगे कि राष्ट्रपति कौन बनेगा.

ये हैं स्विंग स्टेट
स्विंग स्टेट में जॉर्जिया, टेक्सस, ओहयो, विस्कोनिस, मिनिसोटा, मिशिगन, पेंसिलवेनिया, फ्लोरिडा, एरिजोना और नेवाडा शामिल हैं. स्विंग स्टेट में कांटे की टक्कर के होने के अलावा डेमोक्रेटिक पार्टी कई राज्यों में आगे बताई जा रही है. ये वो राज्य है जहां डोनाल्ड ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी ने काफी प्रचार किया है. वैसे ऐसा नहीं है कि ट्रंप बिडेन से पीछे हैं. कई राज्यों में ट्रंप को समर्थन हासिल है. जानकार बताते हैं 9 राज्य ऐसे हैं जहां पर डोनाल्ड ट्रंप की पार्टी को बढ़त हासिल है.(साभार)

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments