Monday, January 13, 2025
HomeStatesUttarakhandदेहरादून : रायपुर विधान सभा से इस बार रजनी रावत भी तैयार,...

देहरादून : रायपुर विधान सभा से इस बार रजनी रावत भी तैयार, क्षेत्रीय लोगों से की चाय पर चर्चा

देहरादून, राष्ट्रीय अनुसूचित जाति जनजाति विकास परिषद के उत्तराखण्ड के प्रदेश संगठन प्रभारी गीताराम जायसवाल ने बताया कि पूर्व राज्य मंत्री मैडम रजनी रावत ने रायपुर विधानसभा क्षेत्र के लोगों के साथ चाय पर चर्चा की, इस दौरान रजनी रावत ने कहा कि मैं इस बार रायपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने जा रही हूं और आपका साथ चाहिये, रजनी रावत के निवास पर आयोजित बैठक उपस्थित लोगों कहा इस बार आपको चुनाव जीता कर विधानसभा में भेजने की जिम्मेदारी रायपुर की जनता की हैं,

मैडम रजनी रावत बताया कि मैने अपने क्षेत्र की जनता की सेवा कोरोना काल में भी की थी और आगे भी उसी प्रकार जनता की सेवा करती रहूँगी, मैडम ने कहा कि मेरे भाई बहन माता पिता सब मेरे क्षेत्र की जनता हैं क्योंकि मैं तो किन्नर समाज से हूँ इसलिए सब कुछ मेरे आप ही है, अगर आपने मुझे विधायक बनाकर रायपुर की जनता की सेवा करने मौका दिया तो मैं आपकी आभारी रहूँगी ओर जनता की सेवा करुँगी |

श्री जायसवाल ने कहा मैडम रजनी रावत लगातार 15 सालों से जनता के काम रही हैं और आगे चलकर भी वह समाज के लिए बहुत कुछ करना चाहती हैं मैडम रजनी रावत लोकसभा, विधानसभा और नगर निगम देहरादून के मेयर का चुनाव भी लड़ चुकी हैं | इस बार रायपुर विधानसभा के लोगों के बीच आ रही है और हमें उन्हें जिताना है | इस अवसर पर उपस्थित जोशना रावत, गुडडी चौधरी, पवन कुमार त्रिपाठी, जसवंत सिंह, रमेश कुमार, कुलदीप नेगी, संजू, नरेन्द्र सिंह, सरस्वती देवी, राजकुमारी, आदि क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे |

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments