Saturday, December 28, 2024
HomeStatesUttarakhandयूपीजेईए ने किया प्रदेश भर में सांकेतिक ध्यानाकर्षण कार्यक्रम, एसोसियेशन 15 जनवरी...

यूपीजेईए ने किया प्रदेश भर में सांकेतिक ध्यानाकर्षण कार्यक्रम, एसोसियेशन 15 जनवरी को करेगी प्रेस वार्ता

देहरादून, उत्तराखंड पावर जूनियर इंजीनियर एसोसिएशन (यूपीजेईए )द्वारा प्रदेश भर में सांकेतिक ध्यानाकर्षण कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया। केन्द्रीय अध्यक्ष आनन्द रावत ने कहा कि यूपीजेईए द्वारा 18 सूत्रीय मांगों पर कार्यवाही को लेकर यूपीसीएल प्रबंधन को मांगपत्र सौंपा गया है। यूपीसीएल प्रबंधन ने एसोसिएशन को पहले 05 जनवरी को वार्ता पर बुलाया जिसमें अधिशासी निदेशक मानव संसाधन आरजे मालिक से वार्ता हुई, पर कुछ बिंदुओं पर संतोषजनक सहमति नहीं बन पायी। पुनः दिनांक 11जनवरी को एसोसिएशन को वार्ता हेतु बुलाया गया जिसमें प्रबन्ध निदेशक यूपीसीएल से वार्ता हुई, परन्तु इसमें भी कोई निर्णय नहीं निकल पाया।
केन्द्रीय अध्यक्ष ने कहा कि यूपीजेईए द्वारा अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रदेश के समस्त खंड कार्यालयों में 11 से 2 बजे तक मौन सत्याग्रह आयोजित किया गया। देहरादून में यूपीजेईए के सदस्यों द्वारा 18 ईसी रोड स्थित खंड कार्यालय में 11 से 2 बजे तक मौन सत्याग्रह किया गया एवं अधिशासी अभियन्ताओं को ज्ञापन सौंपा गया।
केन्द्रीय महासचिव पवन रावत ने कहा कि सांकेतिक ध्यानाकर्षण कार्यक्रम के क्रम में दिनांक 15 जनवरी को एसोसिएशन की प्रेस वार्ता प्रेस क्लब देहरादून में दोपहर 11 बजे आयोजित की जाएगी। जिसमें प्रदेश के सम्मानित उपभोक्ताओँ को अवर अभियंता संवर्ग के सदस्यों के साथ किये जा रहे अन्याय से अवगत कराया जाएगा।
मौन सत्याग्रह में केन्द्रीय अध्यक्ष आनन्द रावत, केन्द्रीय महासचिव पवन रावत, प्रान्तीय अध्यक्ष सुनील उनियाल सहित राजीव खर्कवाल, राममनोहर, विजय कुमार जैन, संजय, हर्ष बल्लभ नौडियाल, सौरभ चमोली, सूर्य प्रकाश, नवनीत चौहान, राहुल अग्रवाल, विकास कुमार, केडी जोशी, सुनील पोखरियाल, मनोज रावत, शैलेन्द्र मधवाल, भूपेन्द्र तोपवाल, शिवानी, पिंकी, वीना, मधु सिंह, सोनल, प्रीति कठैत, रूबी, राधा, केपी , पंकज जोशी, विक्रम सिंह, मनमोहन बागड़ी, बीएस पंवार, मोo दानिश, मोo गुलज़ार आदि मौजूद रहे।

 

सीएम धामी ने धारी देवी व नागराजा देव डोलियों को किया रवाना

देहरादून, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में माँ धारी देवी एवं भगवान श्री नागराजा देव डोली शोभायात्रा 2024 का शुभारंभ किया। उन्होंने देव डोलियों की विधिवत पूजा-अर्चना कर सभी राज्यवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की। मुख्यमंत्री ने कहा कि देव डोलियों की परंपरा देवभूमि उत्तराखण्ड की संस्कृति का अभिन्न अंग होने के साथ ही हम सभी की अटूट आस्था और विश्वास का प्रतीक भी हैं। आध्यात्मिक महत्व से परिपूर्ण यह परंपरा हम सभी को ईश्वर से जोड़ने का अलौकिक माध्यम है।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष उत्तराखण्ड संस्कृति साहित्य एवं कला परिषद श्रीमती मधु भट्ट भी उपस्थित थी।
आचार्य मधुसूदन जुयाल, राजदीप भट्ट एवं मनोज धस्माना आदि द्वारा मुख्यमंत्री को देव डोलियों की शोभायात्रा के भ्रमण कार्यक्रम की जानकारी भी दी।

 

द्वारिका को मिला ‘मिलेट्स मैन ऑफ उत्तराखंड़’ का सम्मान

टिहरी, जनपद टिहरी के बमूरा धाम द्वारा हेरवाल गांव में घेंजा उत्सव के अवसर पर द्वारिका प्रसाद सेमवाल का सम्मान किया गया, उत्तराखंड के परंपरागत भोजन को थाली और आर्थिकी का जरिया बना कर मुख्यधारा से जोड़ने के लिए दिनेश प्रसाद सेमवाल प्रांत कार्य वाह राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ उत्तराखंड़ ने गढ़भोज अभियान के प्रणेता द्वारिका प्रसाद सेमवाल को मिलेट्स मैन ऑफ उत्तराखंड अवार्ड 2024 से आज एक सादे कार्यक्रम में सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य आयोजक वीरेन्द्र सिंह रावत ने कहा की द्वारिका प्रसाद सेमवाल वर्ष 2000 से उत्तराखंड के भोजन को प्रमोट करने के कार्य में लगे है। उनके द्वारा उत्तराखंड के परंपरागत भोजन को गांव के चूल्हे से अंतराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाया गया। वर्ष में एक दिन उत्तराखंड के भोजन की चर्चा हो उसके लिए 7 अक्तूबर को गढ़ भोज दिवस मनाने की परम्परा शुरू की गई। इस अवसर पर बड़ी संख्या क्षेत्रीय ग्रामीणों के साथ सामाजिक संस्थाओं के लोग उपस्थित रहे |

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments