लखनऊ, देश में भीषण गर्मी के साथ साथ सियासी तापमान भी बढ़ता जा रहा है। इसी बीच खबर आई है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज दिल्ली पहुंच रहे हैं। सीएम योगी आज दिल्ली में केंद्र सरकार और भाजपा के कई बड़े चेहरों से मुलाकात करेंगे। सीएम योगी रात दिल्ली में ही रात गुजारेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर सकते हैं।
मुलाकात के दौरान यूपी के कैबिनेट विस्तार समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा की जा सकती है। इसके अलावा यूपी बीजेपी के संगठन में फेरबदल पर भी मंथन हो सकता है। पीएम मोदी और अमित शाह से योगी की मुलाकात ऐसे वक्त में होनी है, जब यूपी बीजेपी में पार्टी के बीच कलह की तमाम खबरें लिखी जा चुकी हैं। बीते दिनों बीजेपी के संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने भी यूपी आकर प्रदेश संगठन की नब्ज टटोली थी।
इसके अलावा उन्होंने तमाम मंत्रियों और विधायकों से भी मुलाकात की थी। बीएल संतोष ने अपनी इन मीटिंग्स की रिपोर्ट केंद्रीय नेतृत्व को भी सौंपी थी। बताया जा रहा है कि बैठक के दौरान उत्तर प्रदेश चुनाव की रणनीति बनेगी। इसके साथ ही यूपी संगठन और मंत्रिमंडल विस्तार पर भी चर्चा हो सकती है। सूत्रों के मुताबिक एके शर्मा को लेकर भी फैसला हो सकता है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में कल देर रात बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह और संगठन मंत्री सुनील बंसल के साथ बैठक की।
Recent Comments