हरिद्वार 17 जुलाई (कुलभूषण) उत्तराखंड राज्य के ग्रामीण पर्वतीय क्षेत्रों से शहरी क्षेत्रों में स्वरोजगार की तलाश करने वाले पलंबरए बिजली मिस्त्रीए पुताई वालेए राजमिस्त्रीए असंगठित क्षेत्र के दैनिक मजदूर श्रमिकों को सरकार के संरक्षण में उनके स्वरोजगार सुनिश्चित करने के उद्देश्यों की पूर्ति के लिए श्रमिक कल्याण परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा की अगुवाई में समाजसेवी जगदीश लाल पाहवा की अध्यक्षता में चंद्रचार्य चौक स्थित कार्यलय पर बैठक आहूत की गई। इस मौके पर ई मेल के माध्यम से प्रदेष के मुख्यमंत्री व श्रम स्व रोजगार मंत्री डा हरक सिंह रावत को ज्ञापन देकर लोगो को रोजगार उपलब्ध कराने की मांग की गयी।
वरिष्ठ समाजसेवी जगदीश लाल पाहवा ने कहा कोरोना वैश्विक महामारी की वजह से बेरोजगारी चरम पर है ऐसे में असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को यदि राज्य सरकार के संरक्षण में रोजगार दिए जाने की पहल की जाती है तो उससे एक व्यवस्था भी बनेगी और एक नई पहचान के साथ असंगठित क्षेत्र का मजदूर अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहते हुए अपने परिवार के आजीविका को बगैर किसी कठिनाई के संचालित कर सकेगा।
बैठक में गगन पाहवा राधेश्याम रतूड़ीए चंद्रप्रकाश भारद्वाजए मनोज कुमारए राजेन्द्र पालए मनीष शर्माए विवेक त्यागी आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।
Recent Comments