युवाओं को लगातार गुमराह कर रहे हैं सीएम : बॉबी पंवार
देहरादून (दीपिका गौड़), उत्तराखंड़ बेरोजगार संघ के बैनर तले गांधी पार्क में एकत्रित हुए सैकड़ों युवा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुये मुख्यमंत्री आवास कूच करने निकले जिन्हें पुलिस ने हाथीबड़कला में रोक दिया। इस दौरान बेरोजगारों की पुलिस के साथ जमकर धक्का मुक्की हुई जिसके बाद पुलिस ने बेरोजगारों को जबरन गिरफ्तार कर धरना स्थल एकता विहार छोड़ दिया।
सीएम आवास कूच कर रहे युवाओं ने संविदा कर्मियों के नियमितीकरण का जमकर विरोध करते हुए राजकीय महाविद्यालय में प्रोफेसर भर्ती प्रक्रिया में एपीआई प्रणाली को समाप्त कर परीक्षा एवं साक्षात्कार को माध्यम बनाए जाने की मांग की। इसके अतिरिक्त पुलिस कांस्टेबल एवं वन आरक्षी भर्ती परीक्षा में उम्र सीमा बढ़ाने तथा प्रतीक्षा सूची जारी करने, संयुक्त स्नातक भर्ती परीक्षा में प्रतीक्षा सूची जारी करने, यूपीसीएल, यूजेवीएनएल, पिटकुल में जेई,एई और टीजी2 भर्ती विज्ञापन जारी करने, उत्तराखंड में होने वाली सभी भर्ती परीक्षाऐं तय समय में संपन्न कराने , नए विज्ञापन जारी करने तथा फर्जी तरीके से डीएलएड कर प्राथमिक शिक्षक नियुक्त हुए अभ्यर्थियों की गहन जांच कर कठोर कार्यवाही की जाए।
उत्तराखंड़ बेरोजगार संघ अध्यक्ष बॉबी पंवार ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार युवाओं को गुमराह कर रहे हैं और युवाओं के विभिन्न मुद्दों पर संवाद स्थापित कर सकारात्मक रुख नहीं अपना रहे हैं इसलिए बेरोजगार अब शहर के मध्य कहीं भी उत्तराखंड बेरोजगार संघ के उपाध्यक्ष राम कंडवाल के नेतृत्व में भूख हड़ताल पर बैठने को मजबूर होंगे ।
इस मौके पर उत्तराखंड बेरोजगार संघ के उपाध्यक्ष राम कंडवाल, संयोजक जेपी ध्यानी, सचिव नितिन दत्त,सह संयोजक सुशील कैंतूरा, प्रवक्ता सुरेश सिंह, बिट्टू वर्मा, विशाल चौहान, संजय सिंह, अरविंद सिंह, कृष्णा प्रसाद,सचिन पुरोहित, पंकज तिवारी,सुमित राय सहित बड़ी संख्या में बेरोजगार मौजूद रहे।
Recent Comments