Monday, December 23, 2024
HomeTrending Nowअच्छी खबर : छह सौ से अधिक शिक्षा मित्रों का सरकार ने...

अच्छी खबर : छह सौ से अधिक शिक्षा मित्रों का सरकार ने पांच हजार रुपये बढ़ाया मानदेय

देहरादून, प्रदेश के दूरदराज के स्कूलों में कार्यरत शिक्षा मित्रों के लिए अच्छी खबर है। सरकार ने उनका मानदेय 15 हजार रुपये से बढ़ाकर 20 हजार रुपये किया है। शासन की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किया गया है। अपर सचिव दीप्ति सिंह की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि राजकीय प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षा मित्र नियत मानदेय पर कार्यरत हैं।
विभाग के प्रस्ताव पर शासन में विचार के बाद उनका नियत मानदेय बढ़ाकर 20 हजार रुपये कर दिया गया है। बताया गया है कि प्रदेश के विभिन्न राजकीय प्राथमिक विद्यालयों में 600 से अधिक शिक्षक हैं, जो पिछले काफी समय से मानदेय बढ़ाने की मांग कर रहे थे। अब सरकार की ओर मानदेय बढ़ोत्तरी के लिए गए फैसले के बाद से शिक्षामित्रों के बीच खुशी का माहौल है ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments