देहरादून,पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय बीरपुर के छात्रों ने सामुदायिक सहभागिता कार्यक्रम के अंतर्गत आज बाल वनिता आनाथलय में भाग लिया। उन्होंने अपने दादा-दादी / नाना-नानी और शिक्षकों के साथ श्री श्रद्धानंद बाल वनिता आश्रम का दौरा किया। दादा-दादी/नाना-नानी ने अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के तहत इस कार्यक्रम में अपनी भागीदारी की l संस्थान की प्रबंधक श्रीमती वीना आले द्वारा गर्मजोशी से स्वागत के बाद छात्रों, दादा-दादी/नाना – नानी और शिक्षकों ने अनाथालय का दौरा किया, जहाँ विभिन्न आयु वर्ग के 45 बच्चे रहते हैं। श्रीमती वीना आले द्वारा जानकारी दी गई कि इन बच्चों को पास के स्कूलों में पढ़ाई की सुविधा प्रदान की गई है। हमारे छात्रों ने इस संस्थान के बच्चों के साथ बातचीत की। हमारे छात्रों ने कविताएँ व गीत प्रस्तुत किए और नृत्य द्वारा सबका मन मोह लिया। संस्थान के बच्चों ने भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। दादा-दादी/ नाना- नानी ने इन बच्चों पर अपना आशीर्वाद बरसाया। । पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय बीरपुर की शिक्षिकाएँ श्रीमती आरती उनियाल, श्रीमती मीना चौहान और श्रीमती पूजा देवी भी इस अवसर पर उपस्थित थीं।
Recent Comments