Thursday, January 16, 2025
HomeTrending Nowस्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत देहरादून व हरिद्वार में निर्माणाधीन चिकित्सा इकाइयों का...

स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत देहरादून व हरिद्वार में निर्माणाधीन चिकित्सा इकाइयों का प्रभारी सचिव डॉ. आर राजेश कुमार ने किया औचक निरीक्षण

देहरादून, हरिद्वार,प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाने व इसका लाभ आम-जन को पहुंचाने हेतु स्वास्थ्य विभाग प्रतिबद्ध है। इसी क्रम में प्रभारी सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग व एनएचएम, मिशन निदेशक डॉ. आर राजेश कुमार ने स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत निर्माणाधीन कैंसर अस्पताल, हर्रावाला, देहरादून, शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, भूपतवाला, हरिद्वार व मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य विंग, महिला चिकित्सालय, हरिद्वार का औचक निरीक्षण किया।
स्वास्थ्य विभाग उत्तराखंड, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत हर्रावाला, देहरादून में 106 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे 300 बेड का यह कैंसर अस्पताल शकुंतला रानी सरदारी लाल ओबरॉय राजकीय मेटरनिटी कैंसर चिकित्सालय के नाम से स्वीकृत है। कैंसर चिकित्सालय के निर्माण एजेंसी ने प्रभारी सचिव डॉ. आर राजेश कुमार को अवगत कराया कि लगभग 55 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है और मार्च 2023 तक कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा।
निरीक्षण के दौरान धीमी प्रगति पर प्रभारी सचिव डॉ. आर राजेश कुमार द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई तथा निर्देशित किया गया कि शीघ्र-अति शीघ्र गुणवत्तापूर्ण कार्य पूरा कर लिया जाए।
इसके उपरांत प्रभारी सचिव ने जनपद हरिद्वार में 9.5 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे 30 बेडड शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, भूपतवाला का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रभारी सचिव द्वारा पाया गया कि निर्माण कार्य काफी धीमी गति से हो रहा है जिस पर प्रभारी सचिव ने नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्माणाधीन एजेंसी को जून 2023 की तय समय-सीमा तक पूर्ण कार्य करने को निर्देशित किया गया।
प्रभारी सचिव डॉ. आर राजेश कुमार इसके उपरांत 39 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे 200 बेडड मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य विंग, महिला चिकित्सालय, हरिद्वार पहुंचे। जहां प्रभारी सचिव द्वारा निरीक्षण के दौरान निर्माणाधीन एजेंसी से जानकारी ली। एजेंसी द्वारा बताया गया कि, निर्माण कार्य मार्च 2023 तय समय-सीमा तक पूर्ण कर लिया जाएगा।
प्रभारी सचिव ने निर्माण एजेंसी से जिला अस्पताल, हरिद्वार को महिला अस्पताल से जोड़ने के लिए कनेक्टिंग कॉरिडोर का प्रस्ताव शीघ्र-अतिशीघ्र विभाग को भेजने की बात कही।
प्रभारी सचिव डॉ. आर राजेश कुमार ने डॉ. कुमार खगेंद्र सिंह मुख्य चिकित्साधिकारी, हरिद्वार को निर्देशित किया कि वह सभी कार्यों की विकास प्रगति हर 15 दिन के भीतर अवगत कराएं तथा निर्माण कार्यों के पूरे होने से पूर्व उक्त सुविधाओं में आने वाली चिकित्सा उपकरणों तथा मानव संसाधन का प्रस्ताव शीघ्र शासन को प्रेषित करें, ताकि तय समय पर निर्माण कार्य पूरा होते ही आमजन को लाभ मिलना आरंभ हो जाए। जो कि इन चिकित्सा इकाइयों के निर्माण का मुख्य उद्देश्य है।
इस दौरान प्रभारी सचिव द्वारा महिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया गया तथा बाल रोग विशेषज्ञों की कमी होने पर शीघ्र ही बाल रोग विशेषज्ञों को बढ़ाने की बात कही। इसके बाद प्रभारी सचिव द्वारा जगजीतपुर, हरिद्वार में बन रहे मेडिकल कॉलेज का भी निरीक्षण कर कार्यदायी संस्था से जानकारी ली।

 

अखिल भारतीय किसानसभा व सेन्टर आफ इंडियन ट्रेड यूनियन्स ने केंद्र सरकार की कॉरपोरेटपरस्त जनविरोधी नीतियों के खिलाफ किया धरना प्रदर्शन

(अशोक पांडेय)

देहरादून, अखिल भारतीय किसानसभा व सेन्टर आफ इंडियन ट्रेड यूनियन्स के अहवाह्न पर आज गांधी पार्क, चौघानपाटा में केंद्र सरकार की कॉरपोरेटपरस्त जनविरोधी नीतियों के खिलाफ धरना व प्रदर्शन किया गया। सभा में वक्ताओं ने कहा की केंद्र की वर्तमान सरकार बहुमत की आड़ में जनता पर लगातार ऐसी नीतियों को थोप रही है जिससे आम जनता के कष्टों को बढ़ाया जाए। एक तरफ वह आज़ादी के अमृत महोत्सव को मनाने का आह्वाहन कर रही है तथा दूसरी तरफ जनता को गुलामी की गर्त में धकेलने का काम कर रही है। पिछले 8 साल के मोदी सरकार के कार्यकाल में जो पीड़ा जनता भुगत रही है वह पिछली सरकारों के कार्यकाल में कभी नहीं हुआ। सरकार पूरी तरह से अपने कॉरपोरेट मित्रों के हाथ की कठपुतली 7की तरह कार्य करते हुए सारी लोकतांत्रिक व संवैधानिक प्रक्रियाओं को तक पर रख रही है, जिसे देश की जनता कभी माफ नहीं कर सकती। इस दौरान जहां बेरोजगारी भयानक रूप ले चुकी है वहीं निरंतर बढ़ती मंहगाई ने जनता की कमर तोड़ कर रख दी है। जीवन जीने की आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी लगाकर सरकार ने अपने मंसूबे दिखा दिए हैं। शिक्षा, स्वास्थ्य से जुड़ी चीजें जीएसटी के दायरे में लाकर गरीब जनता को उससे महरूम करने का अकल्पनीय प्रयास किया जा रहा है। दूसरी ओर अपने सांप्रदायिक एजेंडे को लगातार तेज कर जनता की एकता को कमजोर किया जा रहा है। जिसे जनता अब समझने लगी है। सरकार की नीतियां देश को जिस रास्ते पर ले जा रही हैं वे पूर्णतः किसान, मजदूर, छात्र, नौजवान व आम जनता विरोधी हैं तथा पूरी तरह कौरपोरेट घरानोंके पक्ष में हैं, और कॉर्पोरेट घराने को दी गयी लूट की झूठ ने मंहगाई, वेरोजगारी को चरम सीमा पर पंहुचने के साथ साथ देशवासियों को गुलाम बनाने का रास्ता बना दिया है,। वक्ताओं ने कहा कि सीटू,अखिलभारतीय किसान सभा, तथा खेत मजदूर किसान सभा ने सरकार की समराज्यवाद परस्त नीतियों, आर एस एस की आजादी के आंदोलन में भूमिका तथा वर्तमान में साम्राज्यवाद के एजेंट के रूप में कार्य कर देश की आजादी को खतरे में डालने के विरोध में 1 अगस्त से 15 अगस्त तक जन जागरण अभियान चलाने के दौरान 8 अगस्त को भारत छोड़ो आन्दोलन दिवस के रूप में राज्य व जिला मुख्यालयों प्रदर्शन करने, आज़ादी की 75वी वर्षगांठ पर 15 अगस्त को सर्वत्र तिरंगा झंडा फहराकर स्वतंत्रता दिवस मनाने का निर्णय लिया है। सभा के बाद 15 सूत्री मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से निम्न ज्ञापन प्रधानमंत्री को प्रेषित किया।
+देश में बढ़ रही चौतरफा महंगाई व बेरोजगारी पर रोक लगाओ।
+श्रम कानूनों में किए गए संशोधन व विद्युत बिल 2020 को रद्द करो।
+किसानों के ऋण माफ करो, सभी फसलों के लिए कानून बनाकर न्यूनतम समर्थन मूल्य मिलने की गारंटी दो। गन्ने का भुगतान 15 दिन में करना सुनिश्चित करो।
+सबको निशुल्क शिक्षा, स्वास्थ्य, सस्ते गल्ले के माध्यम से केरल की तर्ज पर आवश्यक उपभोग की वस्तुओं को सस्ते दाम पर उपलब्ध कराओ।
+निजीकरण पर रोक लगाओ तथा सार्वजनिक संस्थानों
+मनरेगा का शहरी क्षेत्रों तक विस्तार करो प्रत्येक परिवार को 200 दिनों का रोजगार और 600 रुपिया मजदूरी सुनिश्चित करो।
+गरीबों के मकानों में बुल्डोजर चलाना बंद करो
+जंगली जानवरों से आम आदमी , किसानों के पालतू जानवरों व फसलों की सुरक्षा व बाजार से मुवावजा और और जनहानि की दशा में मोटर दुर्घटना प्रतिकर की तर्ज पर मुवावजा देना सुनिश्चित करो
+जनता में वेमानाश्य फैलाकर भाईचारा तोड़ना बंद करो। सांप्रदायिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करना सुनिश्चित करो।
+आंगनवाड़ी, आशा, भोजनमाता आदि योजना कर्मियों को नियमित करो।
+केंद्र व राज्य कर्मचारियों की भर्ती में रोक खत्म करो तथा समाप्त किए गए पद पुनर्जीवित करो।
+देश एवं प्रदेश में कार्यरत सभी कामगारों के लिए सामाजिक सुरक्षा व न्यूनतम मजदूरी 21000 /प्रतिमाह वेतन दिया जाना सुनिश्चित किया जाए।
+ट्रेड यूनियन का पंजीकरण प्रार्थना पत्र देने के 45 दिन के अंदर किया जाना सुनिश्चित किया जाए, पंजीकरण में मालिको, प्रशासन, सरकार के हस्तक्षेप पर रोक लगाई जाए तथा पुलिस हस्तक्षेप बंद किया जाय।
+रेलवे, बीमा, और प्रतिरक्षा जैसे संस्थानों में एफडीआई लागू किया जाना बंद किया जाय।
+केंद्रीय व राज्य कर्मचारियों के लिए बनाई गई नई पेंशन नीति रद्द कर पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करो।
सभा को सीटू के आर पी जोशी, किसान सभा के दिनेश पाण्डे, पीटीसी संगठन के शिवराज सिंह, एडवा की सुनीता पाण्डे, पूनम तिवारी,नौजवान सभा के योगेश टम्टा, ने संबोधित किया। सभा में गिरीश सिंह पुना, इंद्र सिंह देवड़ी, सुशील तिवारी, ए आई एस पी एन, प्रताप सिंह, महेश चंद्र आदि शामिल थे। सभा का संचालन दिनेश पाण्डे व अध्यक्षता शिवराज सिंह ने की।

 

नया गांव में बारिश से हुए नुकसान मकानों का कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने किया स्थलीय निरीक्षणकैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने बिष्ट गांव में आपदा प्रभावित क्षेत्र का किया स्थलीय निरीक्षण

देहरादून, प्रदेश के कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी आमजन की सेवा के लिए हमेशा सजग रहते हैं। इसी कड़ी में आज कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी देहरादून के अंतर्गत सोलह बीघा नयागांव एवम् विजयपुर हाथीबड़कला में बरसात के पानी और भारी वर्षा के कारण हो रहे भूस्खलन की चपेट में आए मकानों का स्थलीय निरीक्षण किया। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने पीड़ित परिवारों को मौके पर तत्काल नया गांव निवासी राहुल सहानी और दिनेश कुमार कोहली को सरकार की तरफ से 95 हजार रूपये सहायता राशि चेक स्वरूप प्रदान की गई और सरकार को तरफ से हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर एसडीएम सदर नरेश चन्द दुर्गापाल भी मौजूद रहे।

जिनको सहायता राशि प्रदान की गई ,नया गांव निवासी राहुल साहनी -95 हजार का चेक प्रदान किया गया।
दिनेश कुमार कोहली – 95 हजार का चेक प्रदान किया गया।

 

मुख्यमंत्री धामी ने राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू से की शिष्टाचार भेंटDelhi CM धामी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से की शिष्टाचार भेंट... जीत के लिए दी बधाई

देहरादून, मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी से राष्ट्रपति भवन में शिष्टाचार भेंट की। उन्होंने श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी को ऐतिहासिक जीत के साथ राष्ट्रपति पद पर निर्वाचित होने पर बधाई एवं शुभकामना दी।

 

‘हर घर तिरंगा‘ कार्यक्रम के तहत प्रेरणा आजीविका स्वंय सहायता समूह ने लगाया स्टाल

देहरादून, सचिवालय में सोमवार को ‘हर घर तिरंगा‘ कार्यक्रम के तहत प्रेरणा आजीविका स्वंय सहायता समूह द्वारा स्टाल लगाया गया |
जिसका शुभारम्भ अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी द्वारा किया गया। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश की जनता से हर घर तिरंगा अभियान को व्यापक स्तर पर चलाने की अपील की है। प्रदेश में 20 लाख घरों में तिरंगा फहराया जायेगा। इस अभियान में प्रदेश के गैर सरकारी संगठनों व संस्थाओं को भी साथ लिया जा रहा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments