Sunday, January 26, 2025
HomeStatesUttarakhandछेड़छाड़ का विरोध करने पर चाचा भतीजे का सिर फोड़ा

छेड़छाड़ का विरोध करने पर चाचा भतीजे का सिर फोड़ा

रुडक़ी।  इंटर की छात्रा से छेड़छाड़ का विरोध करना चाचा और भतीजे की पिटाई कर दी गई। आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर दोनों का सिर फोड़ दिया। पुलिस को मामले की शिकायत की गई है। सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र निवासी इंटर की छात्रा को काफी समय से एक युवक आते-जाते हुए परेशान कर रहा था। कई बार छींटाकशी की जा चुकी है। गुरुवार को छात्रा पर दोबारा छींटाकशी की गई। जिसका छात्रा ने विरोध भी किया। उसने इसकी जानकारी परिजनों को दी। इस पर छात्रा के परिजन आरोपी युवक को समझाने गए। आरोप है कि इसके बाद युवक ने लाठी डंडे से मारपीट कर चाचा-भतीजे का सिर फोड़ दिया। अन्य लोगों से भी मारपीट की। भीड़ बढऩे पर आरोपी और उसके साथी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पुलिस को मामले में शिकायत की गई है। इंस्पेक्टर अमर चंद शर्मा का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। घायलों को उपचार के लिए भेजा गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments