रुद्रप्रयाग- उत्तराखंड क्रान्ति दल के प्रथम अध्यक्ष प्रो. देवी दत्त पंत की 101वीं जयंती पर उत्तराखंड क्रान्ति दल ने श्रद्धा सुमन अर्पित किये । स्व. पंत की याद में जिला मुख्यालय पर कार्यकर्ताओं द्वारा एक विचार गोष्ठी का आयोजन कर बृझारोपण भी किया गया।
जिला मुख्यालय में जिला अध्यक्ष राजेंद्र नौटियाल की अध्यक्षता में आयोजित विचार गोष्ठी में वक्ताओं ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुये दल की स्थापना से लेकर जीवनपर्यन्त उनके योगदान की चर्चा की, इस अवसर पर दल की भावी रणनीति पर भी चर्चा की गयी व निर्णय लिया गया कि आगामी सितंबर माह में जनपद के सभी विकास खंडो मे बृहद विकासखंड स्तरीय सम्मेलन आयोजित किये जायेंगे। दल द्वारा निर्णय लिया गया कि
भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुये अगस्त्य मुनी विकास खण्ड का पुनर्गठन होना नितांत आवश्यक है जिसे देखते हुये दल रुद्रप्रयाग मे पृथक विकास खण्ड बनाये जाने के लिये आन्दोलन करेगा। हल्द्वानी में बदहाल स्वास्थ्य ब्यवथाओं के खिलाफ शान्ति पूर्वक धरना दे रहे युवा उक्रांद कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज करने की घोर निदा की गयी व मुकदमे शीघ्र वापस न लेने की स्थिति में सरकार के खिलाफ आंदोलन करने की बात कही। वहीं अगले तीन महीने में 10000 नये सदस्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। बैठक मे दल के केन्द्रीय प्रवक्ता देवेन्द्र चमोली को जनपद सह प्रभारी बनाये जाने पर खुशी ब्यक्त की गयी व केन्द्रीय नेतृत्व का आभार ब्यक्त किया गया।
इस अवसर पर केन्द्रीय प्रवक्ता देवेन्द्र चमोली, केन्द्रीय सचिव गजपाल रावत , उपाध्यक्ष जितार सिंह जगवाण, सूरत सिहं झिंक्वाण, महामंत्री चन्द्रमोहन गुंसाई, भगत चौहान, ब्लाक अध्यक्ष देवेंन्द्र जग्गी आदि ने विचार ब्यक्त किये। इस अवसर पर पूर्व सैनिक राय सिंह रावत, दिनेश बर्तवाल, पुनीत रौथाण, शैलेन्द्र बुटोला आदि ने दल की सदस्यता ग्रहण की संचालन महामंत्री सुबोध नौटियाल ने किया जिनका उक्रांद पदाधिकारियों ने फूल मालाओं से स्वागत किया।
Recent Comments