Friday, March 29, 2024
HomeTrending Nowउत्तराखण्ड़ : सचिवालय में कार्यप्रणाली को लेकर नाराज थे मुख्यमंत्री, किया अफसरों...

उत्तराखण्ड़ : सचिवालय में कार्यप्रणाली को लेकर नाराज थे मुख्यमंत्री, किया अफसरों में बड़ा फेरबदल

देहरादून, उत्तराखण्ड़ सरकार में प्रशासनिक स्तर पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बीते दिनों सचिवालय की कार्यप्रणाली को लेकर नाराजगी जताई थी और एक हफ्ते के अंदर सचिवालय में अफसरों के तबादलों के निर्देश दिए थे। अब इसी कड़ी में बड़ी संख्या में सचिवालय में तबादलों को अंजाम दे दिया गया है।

आज सचिवालय में समीक्षा अधिकारी, सहायक समीक्षा अधिकारी और कंप्यूटर ऑपरेटर के सेक्शन में बड़े स्तर पर तबादले किए गए हैं। जिसके तहत 24 समीक्षा अधिकारी, 13 सहायक समीक्षा अधिकारी, और दो कंप्यूटर ऑपरेटर अधिकारियों के तबादले हुए हैं | गौरतलब हो कि कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री ने सचिवालय की कार्यप्रणाली में सुधार को लेकर समीक्षा बैठक ली थी । जिसमें मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए थे । वहीं उनमें से एक निर्देश मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने यह भी निर्देश कि शुक्रवार तक एक अनुभाग में काफी समय से जमें अधिकारियों के तबादले हर हाल में किए हैं । मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद उत्तराखंड शासन में आज बंपर तबादले हो गए हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments