Saturday, January 11, 2025
HomeUncategorizedउक्रांद ने की तीन विधानसभा क्षेत्र की समीक्षा बैठक, सख्त भू कानून...

उक्रांद ने की तीन विधानसभा क्षेत्र की समीक्षा बैठक, सख्त भू कानून बनाने और पलायन मुद्दों पर चलता रहेगा जनजागरण अभियान

देहरादून, उत्तराखंड क्रांति दल ने पछवादून की तीनों विधानसभा क्षेत्र सहसपुर, विकासनगर और चकराता की समीक्षा बैठक की। पार्टी नेताओं ने कहा कि उत्तराखंड क्रांति दल धारा 371, सख्त भू कानून, बेरोजगारी और पलायन के मुद्दों पर लगातार जनजागरण अभियान चलाता रहेगा।

डाकपत्थर रोड विकासनगर में स्थित कार्यालय पर हुई बैठक में उक्रांद नेताओं ने कहा कि विधानसभा चुनाव की समीक्षा कर उसकी रिपोर्ट बनाकर केंद्रीय कार्यकारिणी को प्रेषित की जाएगी। सभी ने उक्रांद प्रत्याशियों को कम वोट मिलने पर चिता भी व्यक्त की। इस बात पर सहमति जताई कि नए विचार और नई ऊर्जा के साथ कार्य किया जाएगा। दल से विशेष तौर पर युवाओं को जोड़ा जाएगा। केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र कुकरेती ने कहा कि लोहारी बांध का अगर बजट 100 गुना बढ़ाया जा सकता है, तो डूब क्षेत्र के प्रभावित ग्रामीणों का मुआवजा क्यों नहीं बढ़ाया गया। सरकार को इस पर न्याय संगत निर्णय लिया जाना चाहिए। ग्रामीणों को जमीन के बदले जमीन देनी चाहिए, जैसा कि टिहरी परियोजना में दिया गया। उन्होंने कहा कि उक्रांद प्रभावितों के साथ है। केंद्रीय उपाध्यक्ष शैलेश गुलेरी, जिला अध्यक्ष पछवादून गणेश प्रसाद काला, नगर अध्यक्ष विकासनगर जय कृष्ण सेमवाल, जिला महामंत्री मायाराम ममगाईं, जिला प्रवक्ता नरेंद्र कुकरेती, जिला सचिव मोहन प्रसाद नैनवाल, जिला सचिव प्रकाश भट्ट, ब्लाक अध्यक्ष सहसपुर जितेंद्र पंवार, नगर अध्यक्ष सेलाकुई अतुल बैंजवाल, जिलाध्यक्ष माहिला प्रकोष्ठ देवेश्वरी विडालिया, महिला उपाध्यक्ष बीना पंवार, नगर उपाध्यक्ष विकासनगर अमजद आदि मौजूद रहे।

 

सहकारी बैंक भर्ती घपले के विरोध में उक्रांद ने दिया धरना, जांच एसआईटी से कराने की मांगMay be an image of 5 people, people standing, people sitting and outdoors

 

देहरादून, उक्रांद के कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मीडिया प्रभारी शिव प्रसाद सेमवाल के नेतृत्व में गांधी पार्क देहरादून में धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान सभी ने उत्तराखंड में सहकारिता भर्ती घोटाले जांच एसआईटी से कराने की मांग की।

सेमवाल ने कहा कि विभागीय जांच के नाम पर दोषियों को बचाया जा रहा है। इसलिए पूरे भर्ती प्रकरण की जांच एसआईटी से कराई जानी चाहिए। केंद्रीय सचिव शूरवीर सिंह नेगी ने आरोप लगाया कि सहकारी बैंक में अध्यक्ष से लेकर डायरेक्टर और तमाम अधिकारियों ने अपने करीबियों और रिश्तेदारों को बड़ी संख्या में भर्ती किया है। महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष सुलोचना ईष्टवाल ने सहकारी बैंक के सभी निदेशकों और अध्यक्ष सहित चयन समिति में शामिल सभी कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से अन्यत्र संबद्ध करने की मांग की। ताकि मामले की निष्पक्ष जांच हो सके। इस दौरान युवा मोर्चा की जिला अध्यक्ष सीमा रावत, पिंकी देवी के अलावा उत्तराखंड क्रांति दल के अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments