Thursday, January 16, 2025
HomeStatesUttarakhandयूकेपीसीबी और ईकोग्रुप ने रिस्पना नदी में सातवें दिन भी चलाया स्वच्छता...

यूकेपीसीबी और ईकोग्रुप ने रिस्पना नदी में सातवें दिन भी चलाया स्वच्छता अभियान

देहरादून, उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड एवम ईकोग्रुप सोसाइटी द्वारा रिस्पना पुनर्जीवन के लिए दस दिनों का संयुक्त रूप से स्वच्छता और जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत गुरूवार को सातवें दिन यह कार्यक्रम रिस्पना नदी, दीप नगर क्षेत्र, निकट डिफेंस कॉलोनी, हरिद्वार रोड में चलाया गया l

इस स्वच्छता अभियान में सारा देव इंटरमीडिएट कॉलेज, दीपनगर के 60 छात्राओं/छात्रों ने भाग लिया l जिन्हें स्वच्छता अभियान से पूर्व घरों से निकलने वाले गिले और सूखे कचरे के निस्तारण के विषय में जानकारी दी गयी और अपशिष्ट प्रबंधन के बारे में भी बताया गया I

इस अभियान में यूकेपीसीबी (उत्तराखंड प्रदूषण बोर्ड), ईकोग्रुप सोसाइटी और यूबीटी संस्था के सदस्यों ने भी प्रतिभाग किया। इसके बाद चले सघन अभियान में करीब 175 किलो मिश्रित वेस्ट को निस्तारण के लिए भेजा गया ।

इस अभियान में उत्तराखंड प्रदूषण बोर्ड से संध्या शर्मा, रचना नौटियाल, करीना मलिक यूबीटी से मनीष रतूड़ी, प्रज्वल जोशी, अरविंद, ईको ग्रुप सोसायटी से आशीष गर्ग, अनिल कुमार मेहता, भारत शर्मा आदि ने प्रतिभाग किया ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments