“नारी गाँव में उक्रांद व भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच तब तनातनी हो गयी जब उक्रांद कार्यकर्ताओं ने कैविनेट मंत्री गणेश जोशी की घेराबंदी कर मूल निवास, भू कानून व यूसीसी पर स्थिति स्पष्ट करने को कहा। मजबूर होकर कैविनेट मंत्री जबाब देते हुये कार्यकर्ताओं सहित चुपचाप वहाँ से चले गये”।
रुद्रप्रयाग- जैसें जैसें केदारनाथ उप चुनाव की तिथि नजदीक आ रही है केदारनाथ विधान सभा चुनाव दिलचस्प मोड़ ले रहा है। सभी राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता गाँव गाँव जाकर अपने अपने प्रत्याशी को जिताने के लिये जीतोड़ मेहनत करने में जुटे है।
आज कैविनेट मंत्री गणेश जोशी ने तल्ला नागपुर के सतेरा, खतेणा, नारी आदि गाँवों मे जाकर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर जनता से
भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल के लिये वोट माँगे, वहीं उक्रादं प्रत्याशी आशुतोष भंडारी ने भी आज तल्ला नागपुर के गाँवों का भ्रमण कर जनता से उक्रांद को मतदान की अपील की।
इस बीच तल्ला नागपुर के नारी गाँव में तब अजीबो गरीब स्थिति बन गयी जब कैविनेट मंत्री गणेश जोशी व उक्रांद कार्यकर्ताओं का आमना सामना हो गया। उक्रांद कार्यकर्ताओं ने कैविनेट मंत्री का घेराव कर मूल निवास व भू कानून व यूसीसी पर जबाब माँगा। माहौल तनातनी का होता देख कैविनेट मंत्री जबाब देने को मजबूर हुये, व वहाँ से चुपचाप चल दिये । बाद में उक्रांद प्रत्याशी ने नारी गाँव में नुक्कड़ सभा कर जनता से वोट माँगे। इस अवसर पर उनके साथ वरिष्ठ उक्रांद नेता कल्याण सिंह पुण्डीर, सुबोध नौटियाल, आशुतोष नेगी, आशीष नेगी, विमला बहुगुणा, आदि थे।
इससे पूर्व कैविनेट मंत्री गणेश जोशी ने सतेरा खाल में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक ली व पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार अभियान तेज करने को कहा। इस अवसर पर उनके साथ दर्जाधारी कैलाश पंत, गम्भीर सिंह विष्ट, विकास नौटियाल, सत्येन्द्र बर्त्वाल, आदि मौजूद थे।
Recent Comments