Thursday, January 16, 2025
HomeStatesUttarakhandनगर निगम भवन कर देने में कोताही बरतने वालों के खिलाफ हुआ...

नगर निगम भवन कर देने में कोताही बरतने वालों के खिलाफ हुआ सख्त, भुगतान न होने पर होंगे भवन सील

देहरादून, भवन कर देने में कोताही बरतने वालों के खिलाफ नगर निगम सख्ती कर रहा है, इस वर्ष शत प्रतिशत भवन कर वसूलने पर निगम जोर दे रहा है। जनपद के लगभग 25 ऐसे व्यवसायिक भवन निगम द्वारा चिन्हित किए गए हैं जिन्होंने भवन कर नहीं जमा किया है। साथ ही ऐसे भवन स्वामियों को निगम द्वारा नोटिस भी जारी किया गया है हालांकि नोटिस मिलने के बाद कई भवन स्वामियों द्वारा भवन कर भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। लेकिन अभी भी कुछ भवन ऐसे हैं जिनका कर अभी तक बकाया है। आपको बता दें कि नगर निगम की चिन्हित की गई लिस्ट में कई बड़े नाम जैसे कि विशाल मेगा मार्ट और होटल रिडिएंस भी शामिल है, देहरादून नगर आयुक्त मनुज गोयल के अनुसार यदि इन सभी भवन स्वामियों द्वारा समय पर कर का भुगतान नहीं किया जाता, तो नगर निगम इन भवनों को सील करने की कार्यवाही करेगा।
गौरतलब हो कि निजी भवन ही नहीं बल्कि कई सरकारी संस्थानों पर भी भवन कर अभी तक बकाया है। तकरीबन 97 करोड रुपए का भवन कर इन सभी सरकारी संस्थानों ने नगर निगम को जमा नहीं करवाया है। जिसमें पुलिस विभाग, नाबार्ड, दून मेडिकल कॉलेज समेत तकरीबन 47 संस्थान शामिल है, वहीं इन सभी संस्थानों की ओर से निगम को यह आश्वासन दिया गया है कि मार्च माह तक यह सभी संस्थान अपना बकाया भुगतान निगम को जमा करवाएंगे। यदि सरकारी संस्थानों की तरफ से भी कोई देरी होती है तो निगम उन पर भी कोई भी कार्रवाही सेभी नहीं चूकेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments