Friday, November 15, 2024
HomeTrending Nowदबोचा गया नटवरलाल : हॉस्पिटल मालिक को दी थी व्हाट्सएप कॉल पर...

दबोचा गया नटवरलाल : हॉस्पिटल मालिक को दी थी व्हाट्सएप कॉल पर धमकी

“गोल्डी बराड़ के नाम पर मांगी थी ₹20 लाख की फिरौती, न देने पर जान से मारने की दी थी धमकी”

“पुलिस कप्तान ने टीम के उत्साहवर्धन के लिए की ₹10000/- के ईनाम की घोषणा”

हरिद्वार, व्हाट्सएप कॉल व इन्टरनेट कॉलिंग कर गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के नाम पर गोवर्धनपुर खानपुर स्थित चीमा हॉस्पिटल के मालिक डॉक्टर त्रिलोक सिंह चीमा से 27जून 2023 को ₹2000000/- की फिरौती मांगने व फिरौती न देने पर जान से मारने की धमकी देने वाले अभियुक्त को हरिद्वार पुलिस ने ओखला दिल्ली से दबोचा। प्रकरण के सम्बन्ध में डॉक्टर की शिकायत पर थाना खानपुर में मु0अ0सं0 145/2023 धारा 386 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था।

टीम ने अभियुक्त के कब्जे से ऑनलाइन ठगी करने के उपयोग मे लाये जाने वाले 03 मोबाइल फोन व 11 सिम बरामद किये गये। अभियुक्त से आवश्यक जानकारी करने के साथ ही साइबर फ्राड व ऑन लाइन ठगी करने वाले बड़े अपराधियों की तलाश जारी है। फिरौती के लिए इस्तेमाल पाकिस्तान और सऊदी अरब के नम्बरों की भी जानकारी की जा रही है।

अभियुक्त :
उत्तम कुमार पुत्र स्व0 रामविलाश निवासी ग्राम सबलपुर पो0 डिग्गी थाना लक्ष्मीपुर जिला जमुई , विहार, हाल निवासी बाबू पार्क कोटला न्यू साउथ दिल्ली

“गिरफ्त में आए अभियुक्त के मोबाइल में साऊदी अरब और पाकिस्तान के नम्बर मिले हैं, हम हर संभावित एंगल को जांच में शामिल कर रहे हैं|
-एसएसपी अजय सिंह”

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments