अल्मोड़ा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा पंकज भट्ट द्वारा जनपद के सभी थाना चौकी एसओजी को वन सम्पदा, खनिज पदार्थो आदि की अवैध तस्करी करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिए गए जिसके क्रम में कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस को 280 टिन अवैध लीसा बरामद करने में सफलता हाथ लगी है।
आज शुक्रवार को उ.नि.अमरपाल प्रभारी चौकी धारानौला पुलिस टीम के साथ लोधिया बैरियर में चैकिंग के दौरान तेज रफ्तार से हल्द्वानी की तरफ जा रहे वाहन संख्या UK04CA -3286 टाटा ट्रक जिसे चालक राजेन्द्र सिंह गड़िया उम्र- 39 वर्ष पुत्र खुशाल सिंह गड़िया निवासी पोथिंग कपकोट बागेश्वर चला रहा था। संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस टीम द्वारा वाहन को रोक चैक करने पर 280 टिन अवैध लीसा कीमत करीब (4,20,000 रुपये) बरामद हुआ।
मामले में चौकी प्रभारी धारानौला उ.नि. अमरपाल ने बताया कि अवैध तस्करी करने वालों पर लगातार सतर्क नज़र रखते हुए वाहन चैकिंग किये जा रहे हैं, इसी दौरान आज ट्रक से अवैध लीसा बरामद हुआ है, चालक पूछताछ में लीसे के सम्बन्ध में वैध कागजात प्रस्तुत नहीं कर पाया। पूछताछ किये जाने पर चालक ने बताया कि वह आरतोला के जंगल से लीसा ला रहा था तथा बेचने के लिए हल्द्वानी जा रहा था।
पुलिस टीम द्वारा चालक को गिरफ्तारमकर तथा बरामद लीसे को मय वाहन के कब्जे में लेकर कोतवाली अल्मोड़ा में मुअसं- 73/2021 धारा-26 वन अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही हैयतथा चालक से लीसे के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा रही है।
बरामदगी- 280 टिन अवैध लीसा
कीमत- चार लाख बीस हज़ार रुपये
पुलिस टीम
उ0नि0 अमरपाल सिंह
का0 वीरेंद्र गोले
का0 हिमांशु सिंह
Recent Comments