देहरादून (डोईवाला), स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय (एसआरएचयू) जॉलीग्रांट में दुनिया के जाने-माने वैज्ञानिक इजरायल के नोबेल पुरस्कार से सम्मानित डॉ.आरौन चिहानौवेयर की ‘विशेष लेक्चर (व्याख्यान) सीरीज’ का दूसरा दिन भी यादगार रहा। डॉ.आरौन चिहानौवेयर ने एसआरएचयू के पीजी स्टूडेंट्स, पीएचडी स्कॉलर व समस्त फैकल्टी से संवाद किया।
शुक्रवार को एसआरएचयू में वैज्ञानिक डॉ.आरौन चिहानौवेयर की ‘विशेष लेक्चर (व्याख्यान) सीरीज’ के दूसरे दिन को दो सेशन आयोजित किए गए। संस्थापक डॉ.स्वामी राम के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर लेक्चर सीरीज का शुभारंभ किया गया। कुलपति डॉ.विजय धस्माना ने स्मृति चिह्न देकर डॉ.आरौन चिहानौवेयर सम्मानित किया। एसएससी ऑडिटोरिय में दोपहर 12 से 01 के बीच पहले सेशन के लेक्चर का लेक्चर का टॉपिक ‘साइंस एंड मेडिसिन- ए प्राइसलेस जर्नी’ रहा। इसमें डॉ.आरौन ने विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों के पीजी छात्र-छात्राओं, पीएचडी स्कॉलर से संवाद किया।
वहीं, दूसरा सेशन दोपहर 3 बजे से आयोजित किया गया। दूसरे लेक्चर सेशन में डॉ.आरौन चिहानौवेयर ने विश्वविद्यालय के समस्त कॉलेजों की फैकल्टी के साथ संवाद किया। गया। डॉ.आरौन ने कहा कि स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्याल दुनियाभर के चुनिंदा शिक्षण संस्थानों में से एक है जहां पर एक छत के नीचे इंजीनयिरिंग, मैनेजमेंट, मेडिकल, नर्सिंग, पैरामेडिकल, बायो साइंसेज सहित योग विज्ञान में प्रोफेशनल्स तैयार किए जाते हैं। कुलपति डॉ.विजय धस्माना ने धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही उन्होंने कहा कि डॉ.आरौन के साथ संवाद से उनके छात्र-छात्राओं के लिए ज्ञानवर्धक होने के साथ प्रेरणादायक भी साबित होगा।
इस दौरान दौरान प्रतिकुलपति डॉ.विजेंद्र चौहान, डॉ.प्रकाश केशवया, डॉ.राजेंद्र डोभाल, डॉ.सुनील सैनी, डॉ.राकेश कुमार, कुलसचिव डॉ.सुशीला शर्मा सहित समस्त कॉलेजों के डीन व प्रिसिंपल आदि मौजूद रहे।
डॉ.आरौन ने ग्राम्य विकास संस्थान के कामकाज को सराहा :
एसआरएचयू कैंपस में स्थित ग्राम्य विकास संस्थान (आरडीआई) का भी नोबेल पुरस्कृत वैज्ञानिक डॉ.आरौन चिहानौवेयर ने भ्रमण किया। इस दौरान आरडीआई निदेशक बी.मैथिली ने उन्हें आरडीआई की ओर से स्वास्थ्य, शिक्षा, आजीविका, स्वरोजगार व पेयजल उपलब्ध्ता के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। डॉ.आरौन आरडीआई की ओर से किए जा रहे कार्यों से प्रभावित दिखे और उन्हें संस्थान की सराहना की। इस दौरान प्रति-कुलपति डॉ.विजेंद्र चौहान, डॉ.प्रकाश केशवया, डॉ.राजीव बिजल्वाण, सतीश रुपानी, सुनील खंडूड़ी, डॉ.वीडी सेमवाल, नीलम पांडे, आदि मौजूद रहे।
हिमालयन हॉस्पिटल के कैंसर विंग व डायग्नोस्टिक लैब का किया निरीक्षण :
आरडीआई के बाद डॉ.आरौन चिहानौवेयर ने हिमालयन हॉस्पिटल के कैंसर विंग का भी दौरा किया। उन्होंने हॉस्पिटल के अत्याधुनिक ऑपरेशन थियेटर, रेडिएशन ऑन्कोलॉजी, न्यूक्लियर मेडिसिन सहित विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया। सीआरआई निदेशक डॉ.सुनील सैनी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ.एसएल जेठानी, डॉ.विपुल नौटियाल, डॉ. दुष्यंत गौड़ आदि मौजूद रहे।
Recent Comments