Saturday, January 4, 2025
HomeTrending Nowभटटा गांव के निकट दो वाहन भिड़े, किसी को चोट नहीं आयी

भटटा गांव के निकट दो वाहन भिड़े, किसी को चोट नहीं आयी

मसूरी। मसूरी देहरादून मार्ग पर दो वाहनों की आमने सामने की टक्कर हो गई जिसमें वाहनों का नुकसान हुआ है लेकिन किसी को चोट नही आयी। पुलिस ने बताया कि एक्सयूवी वाहन संख्या यूके 07बीआर 7262 देहरादून से मसूरी की ओर आ रही थी व ब्लेनो कार संख्या यूके 17 पी 1247 मसूरी से देहरादून की ओर जा रही थी जिसकी भटटा गांव से आगे आमने सामने टक्कर हो गई। लेकिन किसी को भी चोट नहीं आयी। जबकि वाहनों को नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि एक्सयूीव का चालक अरूण राजदान पुत्र नरेंद्र नाथ निवासी बाला जी मंदिर गांव झाझरा सुददोवाला देहरादून वाहन स्वामी बालाजी है वहीं ब्लेनो कार चालक संजय सिंह पुत्र महिपाल सिंह निवासी दिल्ली है जबकि वाहन स्वामी पूर्वी दीन दयाल रूड़की का निवासी है। दोनों वाहनों में केवल चालक ही थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments