Sunday, December 29, 2024
HomeStatesUttarakhandवन विभाग की कार्रवाई : उपखनिज का अवैध अभिवहन करते हुए दो...

वन विभाग की कार्रवाई : उपखनिज का अवैध अभिवहन करते हुए दो ट्रक को पकड़ा

रामनगर, वन विभाग ने बड़ी कार्यवाही करते हुए उपखनिज का अवैध अभिवहन करते हुए दो ट्रक को पकड़ा है।
प्रभागीय वनाधिकारी, तराई पश्चिमी वन प्रभाग कुन्दन कुमार के दिशा-निर्देश के अनुसार वन क्षेत्राधिकारी, काशीपुर संजीव कुमार के नेतृत्व में काशीपुर रेंज की टीम द्वारा शुक्रवार को गश्त के दौरान घड़ियाल-अजीतपुर मोटर-मार्ग पर बिना वैध अभिवहन पास के उपखनिज का अवैध अभिवहन करते हुए दो ट्रक (एक 14 टायरा, एक 10 टायरा) को पकड़ कर हल्दुवा वन परिसर में खड़ा किया गया। सभी वाहनों का उपखनिज सीज किया गया है तथा नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।

 

प्रदेश सरकार का फूंका पुतला : अंकिता हत्याकांड और भर्ती घोटालों की सीबीआई जांच की मांग

पिथौरागढ़, बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड और यूकेएसएसएससी भर्ती घोटाले की सीबीआई जांच कराने को लेकर शनिवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश भाजपा सरकार पुतला दहन किया। इससे पूर्व तिलढुकरी स्थित कांग्रेस कार्यालय में एक बैठक हुई जिसमें पार्टी जिलाध्यक्ष त्रिलोक सिंह महर के नेतृत्व में अंकिता हत्याकांड और घोटालों के संदर्भ में विचार विमर्श किया गया |बैठक में सेवा दल नेता दिनेश बिष्ट और वरिष्ठ कांग्रेसी हिमांशु ओझा ने कहा कि प्रदेश सरकार अपराधियों को बचाने के लिए जानबूझ कर मामले में देरी और साक्ष्य मिटा रही है। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि जल्द प्रदेश सरकार को इन प्रकरणों को सीबीआई के हवाले करना चाहिए जिससे मृतका अंकिता और उसके परिवार को न्याय मिले |

प्रदर्शन में जिला महामंत्री कुन्डल सिंह महर, जितेन्द्र सिह, दीपक कुंवर, बहादुर सामन्त, त्रिलोक सिंह बिष्ट, रोहन सौन, अभिषेक बोहरा, कार्तिक खर्कवाल, रजत विश्वकर्मा, दीपक बेलाल, खीमराज जोशी, कमल सूद, शंकरलाल, करन सिंह, मनोज कुमार गिरीश, शाहबाज खान, जावेद खान संजय कुमार आदि उपस्थित थे।

 

वरिष्ठ नागरिक समाज की अमूल्य विरासत हैं : मुख्य चिकित्साधिकारी

 

‘कार्यक्रम में वृद्धजनों द्वारा अपने अनुभव व विचार साझा किये गये। कार्यक्रम में उपस्थित सभी बुर्जुगों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा सम्मानित भी किया गया’

कोटद्वार, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 प्रवीण कुमार की अध्यक्षता में अर्न्तराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर शतचण्डी नेत्र प्रशिक्षण संस्थान पौडी में गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में वृद्धजनों द्वारा अपने अनुभव व विचार साझा किये गये। कार्यक्रम में उपस्थित सभी बुर्जुगों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा सम्मानित भी किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य चिकित्साधिकारी कहा कि वरिष्ठ नागरिक हमारी जिम्मेदारी नहीं बल्कि हमारी सम्पत्ति है। कहा कि आज जो लोग जवान है, उसे कल बूढ़ा होना है इसलिए हमें वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान करना चाहिए। साथ ही दुनिया में वरिष्ठ नागरिकों का जो भी योगदान है वे इसके लिए सम्मान और प्यार के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि हमे समझना चाहिए कि वरिष्ठ नागरिक समाज की अमूल्य विरासत है, उन्होंने समाज को बहुत कुछ दिया होता है। साथ ही उन्होंने कहा कि वरिष्ठ लोगों को जीवन के विभिन्न क्षेत्रों का व्यापक अनुभव होता है। कहा कि आज का युवा वर्ग राष्ट्र के विकास के लिए वरिष्ठ नागरिकों के अनुभव का लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अर्न्तगत 60 वर्ष से अधिक उम्र के नागरिकों के लिए राष्ट्रीय वृद्धजन स्वास्थ्य देखभाल कार्यक्रम के अर्न्तगत जिला चिकित्सालय तथा जनपद के 4 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में विशेष वार्ड एवं स्टाफ की व्यवस्था की जाती है। साथ ही उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में हमारी स्वास्थ्य सुविधाओं में वृद्धि के साथ ही लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत हैं, हमारे खानपान में सुधार हुआ है। उन्होंने समस्त युवा वर्ग से अपील की है कि वे अपने घर के बुर्जुगों का सम्मान करें और उन्हे विशेष महत्व दें।
आयोजित गोष्ठी में सबसे वरिष्ठ महिला 94 वर्षीय माहेश्वरी देवी, 80 वर्षीय झबर सिंह सहित जस्सी देवी, रामदयाल, यशोदा रावत, एसपी खण्डूडी, बाबू राम ,दया देवी, सामाजिक कार्यकर्ता कुसुम चमोली स्वेता गुसांई, निर्पेश तिवारी व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

 

‘होमगार्ड सैनिक सम्मेलन’ का आयोजन : टिहरी, देहरादून और हरिद्वार के 350 होमगार्ड स्वयंसेवकों ने किया प्रतिभाग

देहरादून, कमाण्डेन्ट जनरल होमगार्ड उत्तराखण्ड केवल खुराना आईपीएस की अध्यक्षता में शनिवार को ‘होमगार्ड सैनिक सम्मेलन’’ का आयोजन किया गया। होमगार्ड सैनिक सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य होमगार्ड विभाग एवं स्वयंसेवकों की राज्यस्तर पर प्रसारित छवि को बेहतर बनाने, स्वयंसेवकों के मनोबल में वृद्धि, बेहतर टर्नऑउट के साथ कर्तव्यों के निर्वहन, विभागीय सुविधाओं, योजनाओं की जानकारी एवं स्वयंसेवकों की समस्याओं के तत्समय समाधान है।
होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा मुख्यालय, ननूर खेड़ा में आयोजित सैनिक सम्मेलन में जनपद हरिद्वार, टिहरी एवं देहरादून के 350 होमगार्ड स्वयंसेवकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। सैनिक सम्मेलन में कमाण्डेन्ट जनरल होमगार्ड श्री केवल खुराना द्वारा होमगार्ड स्वयंसेवकों से सीधा संवाद किया गया। सम्मेलन में होमगार्ड स्वयंसेवकों को दी जा रही सुविधायें जैसे मृतक आश्रित भर्ती, दुर्घटना बीमा के लिये विभिन्न बैंकों से सैलरी एकाउन्ट खुलवाया जाना, विभागीय मोनोग्राम को लगाया जाना एवं विभिन्न राज्य के परिदृश्य पर विस्तृत छवि बनाये जाने के लिये किये जा रहे प्रयासों के बारे में अवगत कराया गया। कमाण्डेन्ट जनरल होमगार्ड द्वारा जनपद हरिद्वार में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन-2022 को सकुशल सम्पन्न करवाने में होमगार्ड स्वयंसेवकों की प्रशंसा की गयी।
कमाण्डेन्ट जनरल होमगार्ड द्वारा कई होमगार्ड स्वयंसेवकों द्वारा की जा रही ड्यूटीयों के सम्बन्ध में पृक्षा की गयी एवं निर्देश दिया कि वर्दीधारी कार्मिक होने के अनुरूप ड्यूटीयां की जाये। कतिपय होमगार्ड स्वयंसेवकों द्वारा अवगत कराया गया कि वर्षभर ड्यूटीयां नहीं मिल पा रही हैं, जिस पर उन्हें अवगत कराया गया कि जनपद स्तर पर ड्यूटीयों की मॉग के अनुसार रोटेशन के आधार पर ड्यूटीयां लगाई जा रही हैं। कुछ होमगार्ड स्वयंसेवकों द्वारा अवगत कराया गया कि अन्य प्रतिष्ठान ड्यूटीयों के एरियर भुगतान नहीं किया गया है। इस सम्बन्ध में उन्हें अवगत कराया गया कि ऐसे प्रतिष्ठानों में स्वयंसेवकों की ड्यूटीयां रोक दी गयी हैं एवं आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। महिला होमगार्ड सारिका पाल तथा कलम सिंह देहरादून ने प्रशिक्षण भत्ते को ड्यूटी भत्ते के बराबर करने, होमगार्ड अफसरा नाज़ देहरादून ने अकेले ड्यूटी प्वांइट पर वायरलेस सैट देने, होमगार्ड मनोज कुमार, टिंकू पंवार हरिद्वार ने वालीबॉल, कबड्डी आदि खेलों में विभागीय टीमें बनाये जाने, महिला होमगार्ड सुश्री सोनिया हरिद्वार ने योग को प्रसारित करने, सुश्री कमलेस हरिद्वार ने जल होमगार्ड की टीम बनाये जाने, श्री संजय पोखरियाल देहरादून ने अवकाश दिये जाने आदि के सुझाव दिये।
कमाण्डेन्ट जनरल होमगार्ड द्वारा होमगार्ड ड्यूटीयों में अपेक्षित सुधार लाने हेतु प्रशिक्षण पर समेकित ध्यान देने पर जोर दिया, जिसमें होमगार्ड के कार्मिकों एवं स्वयंसेवकों के प्रशिक्षण हेतु बनाये गये मॉड्यूल में आमूल-चूल बदलाव लाने, 7.62 एस.एल.आर. रायफलों से ड्रिल तथा फायरिंग कराने एवं छोटे हथियार जैसे पिस्टल आदि से फायरिंग अभ्यास कराने के निर्देश दिये गये।
कमाण्डेन्ट जनरल होमगार्ड श्री केवल खुराना द्वारा खेलों की टीमें बनाये जाने, खोज एवं बचाव कार्यों हेतु जल होमगार्ड टुकड़ी बनाये जाने तथा योग को प्रोत्साहित करने के सम्बन्ध में दिये सुझावों को बेहतरीन बताया एवं महिला होमगार्ड सुश्री कमलेश को खोज एवं बचाव कार्यों हेतु जल होमगार्ड टुकड़ी तैयार करने, श्री टिंकू पंवार को होमगार्ड स्वयंसेवकों की फिटनेस हेतु टीम तैयार करने तथा सुश्री सोनिया को होमगार्ड स्वयंसेवकों की मानसिक फिटनेस हेतु योग टीम तैयार करने को निर्देशित किया।
मुख्यालय स्तर पर गठित समिति द्वारा बेहतर टर्नऑउट वाले जनपद देहरादून के 05 होमगार्ड श्री जगमोहन सिंह, प्रताप सिंह, सूरज यादव, महिला होमगार्ड कनिका नेगी, रेनू तथा बेहतर कार्य करने के लिये होमगार्ड श्री उदय कुमार देहरादून, महिला होमगार्ड सोनिया हरिद्वार को योग के माध्यम से अन्य को प्रशिक्षित करने के लिये तथा होमगार्ड कलम सिंह देहरादून को बेहतर टर्नऑउट के लिये कमाण्डेन्ट जनरल होमगार्ड डिस्क मेडल दिये जाने की घोषणा की गयी।
सैनिक सम्मेलन के बाद खेलों का आयोजन किया गया, जिसमें कबड्डी, रस्साकस्सी तथा दौड़ का आयोजन किया गया। जनपद हरिद्वार तथा देहरादून की 02 टीमों के मध्य कबड्डी खेल का आयोजन किया गया, जिसमें से जनपद हरिद्वार की विजेता वाली टीम को कमाण्डेन्ट जनरल होमगार्ड श्री केवल खुराना द्वारा नगद पुरूस्कार दिया गया।
होमगार्ड स्वयंसेवकों के प्रशिक्षण हेतु 7.62 एस.एल.आर. एवं पिस्टल क्रय की जा रही है। इसके अतिरिक्त नागरिक सुरक्षा के 140 वार्डनों की नयी भर्ती किये जाने तथा उनके द्वारा चिकित्सा शिविर एवं रक्तदान शिविर निरन्तर आयोजित करने हेतु निर्देशित किया गया है। शासन स्तर पर गतिमान विभागीय प्रकरणों पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। कमाण्डेन्ट जनरल होमगार्डा ने अपने सम्बोधन में होमगार्ड स्वयंसेवकों को ड्यूटी के प्रति सचेत रहने, वर्दी के अनुरूप ड्यूटी करने, अपने टर्नऑउट को बेहतर करने, दिये गये आदेशों का पालन करने तथा अपनी समस्याओं को जिला कमाण्डेन्ट एवं उच्चाधिकारियों के माध्यम से निस्तारित करने के लिये निर्देशित किया।

 

टिहरी वन प्रभाग के बालगंगा रेंज में वन्यजीव प्राणी सुरक्षा सप्ताह का आयोजन

टिहरी (घनसाली), टिहरी वन प्रभाग के बालगंगा रेंज में अजय भट्ट सरस्वती विद्या मंदिर श्रीकोट में वन्य जीव प्राणी सुरक्षा सप्ताह के तहत गोष्ठी का आयोजकन किया गया।जिसमे छात्र छात्राओं से निबंध प्रतियोगिता के माध्यम से वन्य जीवों के महत्व व उन्हें बचाने के लियव बच्चों ने अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर रेंज अधिकारी प्रदीप चौहान ने कहा कि वन्यजीव सप्ताह का प्राथमिक उद्देश्य विलुप्त होने के संकट और वन्यजीवों के महत्व पर ध्यान आकर्षित करना है। इसके अलावा, इस आयोजन का उद्देश्य दुनिया की जैव विविधता के महत्व और आने वाली पीढ़ियों के लिए इसे संरक्षित करने की आवश्यकता को पहचानना है। यह लोगों को अपनी जीवन शैली में बदलाव करने के लिए भी प्रोत्साहित करता है जो उनके कार्बन पदचिह्न और प्रकृति पर इसके हानिकारक प्रभाव को कम करने में मदद कर सकता है।
इसी क्रम में राज्य भर में 1 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक मनाये जा रहे राज्य वन्य जीव सप्ताह के अंतर्गत टिहरी वन प्रभाग द्वारा स्कूली छात्र-छात्राओं के माध्यम से स्थानीय लोगों को वन्य जीवों के महत्व के संबंध में जागरूक किया जा रहा है। इस अवसर पर रैली के माध्यम से छात्र-छात्राओं द्वारा पारिस्थितिकीय तंत्र में वन्य जीवों के महत्व के लिए संदेश दिया तथा साथ ही जागरूक किया कि वनाग्नि काल मे वनों में लगने वाली आग से वन्य जीव एवं मानव जीवन पर क्या प्रभाव पड़ रहे है तथा किस प्रकार से मानव वन्य जीव संघर्ष बढ़ रहा है। वन विभाग से मौजूद कार्मिकों द्वारा बताया गया कि यह सप्ताह एक प्रयास है जो वन्यजीव संसाधनों के संरक्षण के लिए लोगों में जागरूकता बढ़ाता है। साथ ही कार्मिकों द्वारा संदेश दिया कि प्रकृति के पारिस्थितिक संतुलन को बनाए रखने में वन्यजीव महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इसका कोई भी नुकसान पूरे पारिस्थितिकी तंत्र के लिए खतरा पैदा कर सकता है, इसलिए वनस्पतियों और जीवों को संरक्षित करना महत्वपूर्ण है।
टिहरी वन प्रभाग के बालगंगा रेंज में वन्यजीव प्राणी सुरक्षा सप्ताह का आयोजन।

इस अवसकर पर प्रधान संघठन अध्यक्ष दिनेश भजनियाल, वन क्षेत्राधिकारी प्रदीप चौहान, सुमेर चंद रमोला, गंभीर सिंह बिष्ट, अमित भारती, धर्मेंद्र पंवार, सुधीर मैठाणी, वृजमोहन उनियाल, संजय बगियाल, बालगोविंद थपलियाल, नरेश बसलियाल आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments