Wednesday, January 15, 2025
HomeStatesUttarakhandOLX पर फर्जी फौजी बनकर स्कूटी खरीदने के नाम पर की ठगी,...

OLX पर फर्जी फौजी बनकर स्कूटी खरीदने के नाम पर की ठगी, दो व्यक्तियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया

अल्मोड़ा, एसएसपी अल्मोड़ा का साईबर अपराधियों पर सख्त रूख के कारण मात्र 11 दिन में पुलिस ने अज्ञात मामले में किया खुलासा और OLX पर फर्जी फौजी बनकर स्कूटी खरीदने के नाम पर ठगी करने वाले दो व्यक्तियों पुलिस ने गिरफ्तार किया, जनपद के एएसपी ने जनता से की सावधानी बरतने व जागरूक रहने की अपील की है |

जनपद में श्रीमती राजुल नागर पुत्री  किशन सिंह बिष्ट निवासी- सोल्जर्स काॅर्नर नियर तव एकेडमी, दुगालखोला थाना अल्मोड़ा द्वारा 23 जनवरी 2021 को कोतवाली अल्मोड़ा में मु0अ0सं0- 09/2021 धारा-420 भा0द0वि0 में अज्ञात द्वारा OLX के माध्यम से वादिनी से स्कूटी की डिलीवरी हेतु गूगल पैसे 19200 रूपये डालने के बाद भी डिलीवरी न होने और ऑनलाइन धोखाधड़ी किये जाने के सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत किया गया था, जिसकी विवेचना उ0नि0 रजत कसाना द्वारा की जा रही थी।

श्री पंकज भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त मामले का संज्ञान लेते हुए साइबर अपराधियों तक पहॅुचने हेतु विवेचक एवं सर्विलांस टीम को सर्तक करते हुए करते हुए शीघ्र गिरफ्तार के निर्देश दिये गये। मामले सर्विलाॅस में नियुक्त का0 मोहन बोरा की मदद से अज्ञात आॅन लाईन फ्राड करने वाले का पता लगाते हुए जिला भरतपुर राजस्थान से दो व्यक्तियों को पुलिस टीम द्वारा पूछताछ हेतु कोतवाली अल्मोड़ा लाया गया।

पूछताछ पर दोनों द्वारा धोखाधड़ी किया जाना स्वीकार* किया एवं बताया OLX पर एक स्कूटी की फोटो कम मूल्य पर बिक्री हेतु अपलोड किया। लुभावने कीमत को देखकर वादिनी द्वारा स्कूटी खरीदने का मन बनाकर हमसे बात की गयी तथा जिसे हमारे द्वारा सैन्य अधिकारी एवं तबादला होने के कारण बेचना बताया गया।

महिला द्वारा तीन बार में कुल- 19200 रूपये एकाउन्ट में डाल दिया गया। बताया कि दोनों काफी लम्बे समय से फेसबुक, ओएलएक्स एवं अन्य सोशल साईट पर फर्जी अकाउन्ट/आई0डी0 बनाकर तथा लोगों को फोन काॅल से झाॅसे में लेकर धोखाधड़ी का काम कर कई वारदातों को अंजाम भी दे चुके हैं। जिस कारण कई जगह की पुलिस हमें ढूॅढ रही थी।
इस मामले में इनके द्वारा धोखाधड़ी से प्राप्त धनराशि को आपस में बाॅट लिया गया इसके बाद अन्य को फसाने की फिराक में थे, जिन्हें पुलिस टीम द्वारा 04.02.2021 को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा मामले का खुलासा किये जाने पर गिरफ्तारी टीम के उत्साहवर्धन हेतु 1000/रूपये से पुरूस्कृत किये जाने की घोषणा की गयी है।
एसएसपी अल्मोड़ा श्री पंकज भट्ट ने जनपदवासियों से अपील की है कि वर्तमान में साइबर अपराधियों ने भी विभिन्न सोशल साइट्स पर अपना संक्रमण तेजी से फैला रहे हैं, आपकी जरा-सी असावधानी आपको धोखाधड़ी का शिकार बना सकती है और आपकी मेहनत की कमाई क्षणभर में बर्बाद हो सकती। प्रमुख रूप से OLX पर सस्ते आकर्षित मूल्य से लोगों को लुभाकर शिकार बनाया जा रहा है।
OLX पर कोई भी सामान खरीदने से पहले उसकी पूरी जानकारी लें। कोई समस्या या शक हो तो तत्काल नजदीगी थाने या साईबर सैल से सम्पर्क करें, अल्मोड़ा पुलिस पेज के माध्यम से लगातार सभी को जागरूक किया जा है, सर्तक रहें। आपकी सतर्कता से ही ठगों पर शिकंजा कसा जा सकता है।

अभियुक्त /बरामदगी
1- राहुल उम्र-32 वर्ष पुत्र सुल्तान निवासी- हैवतका थाना गोपालगढ़ जिला भरतपुर राजस्थान
2-तौफिक उम्र- 26 वर्ष पुत्र लियाकत निवासी- कठौल, थाना पहाड़ी जिला भरतपुर राजस्थान

बरामदगी

01 चालू सिम, 10 नये सीलबन्द सिम, 01 मोबाईल ओपो कम्पनी तथा दोनों के कब्जे से कुल- 19200 रूपये।

गिरफ्तारी पुलिस टीम-

1- उ0नि0 रजत सिंह कसाना
2- का0 सन्दीप सिंह
3- का0 नारायण सिंह

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments