Sunday, November 24, 2024
HomeStatesUttarakhandदो पंचायतें होंगी निगम में शामिल, अधिसूचना हुई जारी

दो पंचायतें होंगी निगम में शामिल, अधिसूचना हुई जारी

देहरादून, उत्तराखंड शासन ने पूर्व में कुछ नगर पंचायतों को नगर निगम में शामिल करने के तहत शुक्रवार को दो नगर पंचायतों को नगर निगम में शामिल करने की अधिसूचना जारी कर दी, इनमें पुरोला और कालाढूंगी शामिल है |
ज्ञात हो कि सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पुरोला और कालाढूंगी नगर पंचायत को अपग्रेड कर नगर पालिका बनाने की घोषणा की थी। उसी क्रम में आज अधिसूचना जारी की गई है। वहीं बता दें की शासन ने अधिसूचना जारी कर सुझाव एवं आपत्तियां दर्ज करवाने के लिए एक सप्ताह का समय दिया है।।

 

सांसदों की भूमिका निभाते दिखे युवा ग्राफिक एरा में ’राष्ट्रवाद’

देहरादून, राष्ट्रवाद के नाम से आयोजित नेशनल यूथ पार्लियामेण्ट में सांसदों की भूमिका में किरदारों को बखूबी पेश किया गया। यह प्रतियोगिता आज ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में आयोजित की गई।
ग्राफिक एरा की पहली नेशनल यूथ पार्लियामेण्ट का उद्धघाटन कुलपति डा. संजय जसोला ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं के लिए पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी भाग लेना जरूरी है। यह उनके बौद्धिक कौशल का विकास करता है। प्रतियोगिता का एजेंडा लोकसभा और आॅफ इण्डिया नेशनल पालिटिकल पार्टी मीट रखा गया है। छात्र-छात्राओं ने यूनिफार्म सिविल कोड और इण्डिया वर्सेज भारत विषय पर राजनैतिक और सामाजिक सूझ-बूझ का परिचय दिया। छात्र-छात्राएं प्रधानमंत्री, स्पीकर, मंत्रियों, नेता प्रतिपक्ष और अन्य सांसदों की भूमिका में नजर आये। कल प्रतियोगिता का फाइनल होगा।
कार्यक्रम का आयोजन स्कूल आॅफ लाॅ ने किया। कार्यक्रम में एचओडी अंकित पुरोहित, डा. अनुपमा ठाकुर और छात्र-छात्राएं भी मौजूद रहे।

 

विश्वविद्यालय स्तर की परेशानियों के निवारण हेतु परीक्षा नियंत्रक श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय को भेजा ज्ञापन

देहरादून, डिग्री कॉलेज मालदेवता में छात्र नेता देवांग रोहिला के नेतृत्व में प्राचार्य के माध्यम से परीक्षा नियंत्रक श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय को ज्ञापन भेजा गया।
जिसमें महाविद्यालय में हो विश्वविद्यालय स्तर की परेशानियों के निवारण हेतु आग्रह किया, साथ छात्र नेता देवांग रोहिला ने अवगत कराया की हालही में घोषित हुआ बैक परीक्षा परिणाम में सभी बैक परीक्षार्थी फेल हैं, तथा सभी परिक्षा परिणाम त्रुटिबध हैं जिसमे जिस छात्र छात्रा की जिस विषय में बैक नही है उस विषय को भी बैक परिणाम में दिखाया गया हैं, और किसी किसी छात्र छात्रा का जिस विषय में बैक हैं उन विषय को बैक रिजल्ट में दर्शाया ही नही गया हैं, जिसे साफ पता चलता हैं की एक राज्य स्तरीय विश्वविद्यालय किस प्रकार छात्र छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही।
ज्ञापन के माध्यम से विश्विद्यालय को बताया गया हैं की अगर जल्द से जल्द इस समस्या का निवारण नही होता हैं, तो समस्त छात्र छात्राएं उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगे जिसकी पूरी जिम्मेदारी विश्वविद्याल की होगी ।
इस मौके पर छात्र नेता देवांग रोहिला सहित अंजली, स्वेता, प्रभजोत, हैदर, अनिल, दीपक, कुणाल व अनेक छात्र छात्राएं मौजूद रहे |

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments