Tuesday, December 31, 2024
HomeStatesUttarakhandचौकी प्रभारी के साथ मारपीट में दो नामजद

चौकी प्रभारी के साथ मारपीट में दो नामजद

देहरादून(आरएनएस)। किरसाली क्षेत्र में गुरुवार को दो गुटों के बीच हुए विवाद में बीचबचाव को गए एसआई के चोटिल होने के मामले में पुलिस ने दो नामजद समेत 15 से 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। राजपुर थानाध्यक्ष पीडी भट्ट ने बताया कि गुरुवार को किरसाली चौक के पास दो पक्षों में विवाद के बाद फायरिंग की सूचना मिली थी। चौकी प्रभारी एसआई शोएब अली चीता पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। पता चला कि संगम और हर्षित गुर्जर के गुटों की आपस में लड़ाई हुई, जो फायरिंग के बाद भाग गए। पुलिस लड़कों की तलाश में किरसाली चौक से सहस्त्रधारा रोड होते हुए आईटी पार्क की तरफ आए तो यहां भीड़ द्वारा एक युवक को पीटा जा रहा था। बताया गया कि युवक किरसाली में विवाद में शामिल था। पुलिस ने बीच-बचाव कर किसी तरह युवक को बचाया। इस दौरान एसआई के सिर पर भी चोटें आई। इस मामले में संगम, हर्षित समेत 15 से 20 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस छानबीन कर रही है।

 

श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के वरिष्ठ यूरोलाॅजिस्ट डाॅ. दीक्षित को मिला प्रथम स्थानश्री महंत इंद्रेश अस्पताल के वरिष्ठ यूरोलाॅजिस्ट डाॅ विमल कुमार को मिला  प्रथम स्थान -

-सुपाइन पी.सी.एन.एल. तकनीक को मोडीफाई कर देश विदेश में नाम कमा चुके हैं डाॅ. विमल कुमार दीक्षित

-कई राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय मंचों पर वरिष्ठ यूरोलाॅजी विशेषज्ञों ने उनकी माॅर्डन तकनीक को किया पुरस्कृत

देहरादून, श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के वरिष्ठ यूरोलाॅजिस्ट डाॅ. विमल कुमार दीक्षित को सुपाइन पी.सी.एन.एल. तकनीक पर आधारित पेपर प्रस्तुतिकरण में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। डाॅ. दीक्षित देश दुनिया के एकमात्र यूरोलोजिस्ट हैं जो सुपाइन पी.सी.एन.एल. तकनीक को सेल्फ मोडीफाई कर अब तक 1000 से अधिक गुर्दे की पथरी के सफल आॅपरेशन कर चुके हैं। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के चेयरमैन श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने डाॅ विमल कुमार दीक्षित को इस उपलब्धि पर बधाई दी।
डाॅ. विमल कुमार दीक्षित ने विश्वस्तरीय सुपाइन पी.सी.एन.एल. तकनीक को सेल्फ मोडीफाई कर गुर्दे की पथरी के आॅपरेशन का काम कर रहे हैं। उनके द्वारा माॅडीफाई की गई तकनीक को मेडिकल सांइस के विभिन्न मंचों पर प्रोत्साहित एवम् पुरस्कृत किया जा चुका है। उन्होंने सुपाइन पी.सी.एन.एल. तकनीक को सेल्फ मोडीफाई कर गुर्दे की पथरी के आॅपरेशन को और सुगम, सुलभ, परिणाम प्रभावी और मेडिकल साइंस में एक नए स्वरूप में प्रस्तुत किया है।
डाॅ. दीक्षित देश दुनिया के एकमात्र यूरोलोजिस्ट हैं जो सुपाइन पी.सी.एन.एल. तकनीक को सेल्फ मोडीफाई कर अब तक 1000 से अधिक गुर्दे की पथरी के सफल आॅपरेशन कर चुके हैं। सूरत गुजरात में आयोजित यूरोलाॅजी के वार्षिक राष्ट्रीय सम्मेलन में डाॅ विमल कुमार दीक्षित को प्रथम स्थान मिला। राष्ट्रीय सम्मेलन मे देश भर से 500 से अधिक यूरोलाॅजिस्टों ने प्रतिभाग किया।
इससे पूर्व डाॅ. विमल कुमार दीक्षित को यूरोलाॅजी के अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन में भी प्रथम स्थान प्राप्त हुआ था। उस सम्मेलन में 14 देशों के 800 यूरोलाॅजिस्टों ने प्रतिभाग किया था।.

 

ग्राफिक एरा में शानदार प्लेसमेंट पर छात्र-छात्राओं के साथ अभिभावक सम्मानितग्राफिक एरा में शानदार प्लेसमेंट पर छात्र-छात्राओं के साथ अभिभावक सम्मानित  - Rainbow News

ताउम्र सीखने का जज्बा रखें : डॉ. कमल घनशाला

देहरादून, ग्राफिक एरा में शनिवार को 53.82 लाख रुपये तक के पैकेज पर प्लेसमेंट ऑफर पाने वाले छात्र-छात्राओं और उनके माता पिता को सम्मानित किया गया। पचास लाख रुपये सालाना से अधिक के पैकेज पाने वालों को एक–एक लाख रुपये नकद पुरस्कार दिया गया। ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ. कमल घनशाला ने युवाओं से तकनीकी बदलावों को अपनाने के लिए ताउम्र छात्र जैसी सीखने की भावना रखने का आह्वान किया।
ग्राफिक एरा के सिल्वर जुबली कन्वेंशन सेंटर में प्लेसमेंट के रेकार्ड बनाने वाले छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों को ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ कमल घनशाला और वाइस चेयरपर्सन राखी घनशाला ने प्रशस्ति पत्र और नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
समारोह को सम्बोधित करते हुए चेयरमैन डॉ. कमल घनशाला ने कहा कि सफलता पर इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि बच्चे कहां से आये हैं। प्लेसमेंट के कीर्तिमान दर्शाते हैं कि छोटे शहरों से यहां आने वाले बच्चे भी बहुत ऊंचाई पर पहुंचे हैं। उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के साथ ही हिमाचल प्रदेश, बिहार, नई दिल्ली, राजस्थान, पंजाब, छत्तीसगढ़ और जे एंड के के 36 से अधिक छात्र छात्राओं ने बेहतरीन पैकेज प्राप्त किये हैं।
उन्होंने कहा कि इस सफलता के बाद जिंदगी में और चुनौतियां आयेंगी। उनका बेहतरीन तरीके से सामना करने के लिए आवश्यक है कि खूब मेहनत करें, टीम भावना बनाये रखें और तकनीकों में होने वाले बदलावों को अपनाते रहें। इसके लिए छात्र जैसा सीखने का जज्बा कायम रखना जरूरी है। डॉ कमल घनशाला ने छात्र-छात्राओं को बड़े सपने देखने और अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित रखने तथा माता पिता का ध्यान रखने का सुझाव दिया।
उन्होंने ग्राफिक एरा अस्पताल का उल्लेख करते हुए कहा कि इस अस्पताल में सबसे नई टेक्नोलॉजी और बेहतरीन डॉक्टरों की सुविधा आम आदमी के लिए उपलब्ध है। डॉ घनशाला ने लोगों की मांग पर एक गीत- रुक जाना नहीं तू कभी हार के… सुनाकर छात्र छात्राओं से लगातार आगे बढ़ने का आह्वान किया।
समारोह में बेहतरीन पैकेज पाने वाले छात्र छात्राओं और उनके अभिभावकों ने इस शानदार सफलता का श्रेय खुद लगातार क्लास लेने वाले चेयरमैन डॉ कमल घनशाला, विश्व स्तरीय प्रयोगशालाओं और फैकल्टी को दिया।
इस सत्र में गूगल में 53.82 लाख और 50.91 लाख रुपये के पैकेज पाने वाली बीटेक कम्प्यूटर साईंस इंजीनियरिंग की छात्रा प्रांजलि सक्सेना (बुंलदशहर) व आदर्श नेगी (देहरादून), डीई शॉ में 50 लाख रुपये के पैकेज पाने वाले अंश राठौर (सहारनपुर) व मुकुल रावत (ऋषिकेश), वॉल्वो में 49.20 लाख रुपये का पैकेज पाने वाले उपेंद्र पंडित (देहरादून), सीईआरएन में 40.56 लाख रुपये का पैकेज पाने वाले आर्यन गुप्ता (देहरादून), पेपाल में 34.40 लाख रुपये के पैकेज पाने वाले प्रखर ध्यानी (देहरादून), दिव्या गोयल (सहारनपुर), शैलजा बहुगुणा (देहरादून), इप्सिता मुखर्जी (बिहार) व श्रेया शर्मा (देहरादून) और मीशो में 34 लाख रुपये का पैकेज पाने वाली इशा गुप्ता (हरिद्वार) के साथ 15.22 लाख से 29.40 लाख रुपये तक के पैकेज पाने पर 37 छात्र-छात्राओं को नकद पुरस्कार दिये गए।
इनके अलावा जापान की कम्पनी मोराबू हानशिन में 13.50 लाख रुपये पर प्लेसमेंट पाने वाले छात्र छात्राओं अनमोल नारंग व आयुष बिष्ट, नेशनल आस्ट्रेलियन बैंक में 11 लाख रुपये का पैकेज पाने वाले गरिमा सिंह, श्रद्धा बहुगुणा, रिया भट्ट, तनिषा, सुकृति नारंग, तनवी नौटियाल को भी पुरस्कृत किया गया। ग्राफिक एरा में इस सत्र में अब तक ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी और ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के देहरादून, भीमताल और हल्द्वानी परिसर से 1680 से अधिक छात्र छात्राओं के प्लेसमेंट हो चुके हैं और ये सिलसिला जारी है। 14 लाख रुपये तक के पैकेज पाने वाली एमबीए की किरन चौहान, प्रिया रावत, वैभव नेगी, मुस्कान गोयल, दिव्या दवे और यश चौहान और एमसीए के मनीष देव, अभिषेक कुमार पांडेय, नेहा पेटवाल, मानवी, आदित्य चमोली, दीक्षा जोशी व शालू जैसवाल को भी सम्मानित किया गया। होटल मैनेजमेंट के दुबई के विभिन्न होटलों के साथ ही देश में ताज होटल, ओबरॉय, लीला और मैरियट होटल में प्लेसमेंट पाने वाले छात्र छात्राओं को भी पुरस्कार मिले।
समारोह में एक विशाल केक काटकर प्लेसमेंट में कामयाबी की खुशी मनाई गई।
इस अवसर पर ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के प्रो चांसलर डॉ राकेश कुमार शर्मा, कुलपति डॉ नरपिंदर सिंह, ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी की प्रो. वाइस चांसलर डॉ. आर. गौरी भी मौजूद रहे |

 

ओलंपस हाई ने लाइट एंड साउंड शो ‘ज़ंगूरा’ के साथ मनाया 25वां वार्षिक दिवस

देहरादून, ओलंपस हाई ने आज स्कूल परिसर में बड़े उत्साह और उमंग के साथ अपना 25वां वार्षिक दिवस मनाया। कार्यक्रम में पद्म भूषण पुरस्कार विजेता भारतीय अभिनेता विक्टर बैनर्जी और उनकी पत्नी माया बैनर्जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि के स्वागत के साथ हुई, जिसके बाद स्कूल क्वायर ने स्कूल सॉंग गाया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि व अन्य सम्मानित गणमान्य व्यक्तियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर हुई।

इसके बाद वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित हुआ, जिसमें शैक्षणिक वर्ष 2023-24 के विजेता छात्रों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर ओलंपस हाई के शिक्षकों को उनकी विभिन्न उपलब्धियों और उल्लेखनीय सहयोग के लिए भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान स्कूल मैगज़ीन का भी विमोचन किया गया। प्रबंध निदेशक कुनाल शमशेर मल्ला और प्रिंसिपल अनुराधा मल्ला ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किया।

इस अवसर पर बोलते हुए मुख्य अतिथि विक्टर बैनर्जी ने कहा, “मुझे आज यहाँ ओलंपस हाई में मौजूद होकर बेहद खुशी हो रही है। जब भी मैं यहां आता हूं, तो छात्रों की प्रगति और विकास को देखकर आश्चर्यचकित हो जाता हूं। मैं स्कूल को इसकी रजत जयंती पर बधाई देता हूं और स्टाफ और छात्रों की उनकी लगन और उपलब्धियों की सराहना करता हूं।”
इसके बाद, प्रिंसिपल अनुराधा मल्ला ने पिछले वर्ष के दौरान स्कूल की उल्लेखनीय उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए एक व्यापक वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण प्रबंध निदेशक डॉ. कुनाल शमशेर मल्ला द्वारा निर्देशित मंत्रमुग्ध कर देने वाला लाइट एंड साउंड प्ले ‘जंगूरा – द जिप्सी प्रिंस’ रहा। प्ले के दौरान शानदार प्रदर्शन और प्रतिभा की असाधारण प्रस्तुति ने मौजूद सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
‘ज़ंगूरा’ एक ऐसे युवा लड़के की कहानी है जो अपने राज्य को बचाने के लिए यात्रा पर निकलता है, और रास्ते में उसे प्यार, रोमांच और कई बाधाओं का सामना करना पड़ता है। भारतीय संस्कृति और पश्चिमी नाट्य तत्वों के मिश्रण के साथ, ‘ज़ंगूरा’ ने सभी उम्र के दर्शकों के लिए एक मनोरंजक अनुभव पेश किया।
कार्यक्रम का समापन प्रबंध निदेशक डॉ. कुनाल शमशेर मल्ला द्वारा दिए गए धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ, जिन्होंने सम्मानित अतिथियों और अभिभावकों के प्रति उनकी उपस्थिति के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया।
उन्होंने विकास और सफलता की ओर अपने बच्चों की यात्रा के हर मील के पत्थर में माता-पिता के समर्थन की अमूल्य भूमिका पर जोर दिया।

 

रैगिंग का खौफ : राजीव गांधी नवोदय विद्यालय के तीन छात्रों ने छोड़ा विद्यालय

पिथौरागढ़, इंजीनियरिंग कालेजों के साथ साथ अब विद्यालयों में रैगिंग होने से कई छात्र परेशान हैं, जबकि इस रैगिंग को लेकर कई सख्त नियम बनाये गये हैं, ऐसा ही रैगिंग का एक मामला पिथौरागढ़ से आया है जहां नवोदय विद्यालय के परेशान तीन छात्रों ने सीनियर्स पर मारपीट का भी आरोप लगाया है और विद्यालय छोड़ दिया, वहीं रैगिंग में की गई पिटाई से एक बच्चे के हाथ और पैरों में घाव भी हो रखे हैं। इस मामले को लेकर जहां अभिभावकों में रोष है।
मामला राजीव गांधी नवोदय विद्यालय गंगोलीहाट का है जहां रैगिंग से परेशान तीन छात्रों ने स्कूल छोड़ दिया है। उन्होंने अपने सीनियर्स पर मारपीट का भी आरोप लगाया है। इस घटना के सामने आने से अभिभावकों में आक्रोश फैल गया है। जिला पंचायत सदस्य चंदन वाणी ने बताया कि लम्बे समय से सीनियर छात्रों के द्वारा जूनियर्स का उत्पीड़न किया जा रहा था, जिस कारण अंततः इससे परेशान होकर बच्चों ने अब स्कूल जाने से मना कर दिया है। गणाई गंगोली के तीन जूनियर छात्र अपने घर आ चुके हैं और अब दुबारा रैगिंग की दर से स्कूल जाने से मना कर रहे हैं।

पिथौरागढ़ के गंगोलीहाट राजीव नवोदय विद्यालय में पढ़ रहे गणाई गंगोली निवासी तीन छात्रों ने स्कूल जाने से मना कर दिया है। इनमें एक छात्रा कक्षा 8, एक छात्र कक्षा 9 और एक छात्र कक्षा 10 की है। ये सभी छात्र अति निर्धन परिवार से आते हैं। उनका आरोप है कि कक्षा 12वीं का एक विद्यार्थी इन बच्चों सहित अन्य जूनियरों का उत्पीड़न करता है और वह रात को उन्हें बाजार जाकर बीड़ी-सिगरेट लेकर आने को कहता है। रैगिंग कर शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न करने वाले सीनियर छात्रों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करते हुए अभिभावकों ने बच्चों को सुरक्षा देने की मांग की है।

वहीं विद्यालय के प्रधानाचार्य शूंभनाथ यादव ने रैगिंग के आरोपों के बारे में बताया कि छात्रों की शिकायत पर आरोपी सीनियर छात्र को घर भेज दिया गया है और आरोपी छात्र का स्कूल से नाम भी काट दिया गया है। रैगिंग के आरोपी की जांच की जा रही है तथा अब सभी छात्र सामान्य हैं। एसडीएम गंगोलीहाट यशवीर सिंह ने कहा कि छात्रों की शिकायत मिली है, शिकायत पर जांच टीम का गठन कर लिया गया है और इस मामले में जांच की जा रही है तथा जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

 

द हैरिटेज स्कूल छात्र कार्यकारिणी परिषद का अलंकरण समारोह : श्रेयश रावत हैड ब्वॉय और आस्था नेगी बनी हैड गर्ल

देहरादून, द हैरिटेज स्कूल में वर्ष 2024-25 के लिए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच छात्र कार्यकारिणी परिषद का अलंकरण समारोह आयोजित किया गया और इस दौरान वरिष्ठ वर्ग में हैड ब्वॉय श्रेयश रावत और हैड गर्ल आस्था नेगी एवं कनिष्ठ वर्ग में हैड ब्वॉय अद्वय बुटोला एवं हैड गर्ल चित्रांशी फरस्वाण को चुना गया और सभी को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।
यहां न्यू रोड स्थित द हैरिटेज स्कूल के सभागार में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के बीच छात्र कार्यकारिणी परिषद का अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पैथोलॉजिस्ट डाक्टर कनिका दत्ता पराशर और विशिष्ट अतिथि रेडियोलॉजिस्ट डाक्टर अंकित पराशर, स्कूल के चेयरमैन चौधरी अवधेश कुमार, निदेशक विक्रांत चौधरी, काउंसलर चारू चौधरी एवं प्रधानाचार्य डाक्टर अंजू त्यागी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर समारोह का शुभारंभ किया गया।
इस मौके पर छात्र छात्राओं ने ईश्वर वंदना को समूह गान के रूप में प्रस्तुत किया और इसके बाद आरंभ है प्रचंड गीत पर सुंदर नृत्य की प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया और इस दौरान छात्र कार्यकारिणी परिषद के सभी सदस्यों ने मार्च पास्ट करते हुए अपना अपना स्थान ग्रहण किया और शिक्षिका निवेदिता ढौढियाल ने सभी को पद की गरिमा बनाये रखने की शपथ दिलाई और नव निर्वाचित सदस्यों को बैज व चिह्न प्रदान किये गये ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि डाक्टर कनिका दत्ता पराशर ने समारोह की प्रशंसा करते हुए सभी चयनित छात्र कार्यकारिणी परिषद के सदस्यों से भविष्य में अपने पद की गरिमा बनाये रखने के लिए प्रेरित किया और वि़द्यालय के उत्कृष्ट अनुशासन की भूरि भूरि प्रशंसा की। इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन चौधरी अवधेश कुमार ने मुख्य अतिथि को विद्यालय का प्रतीक चिह्न प्रदान किया और समारोह का समापन स्कूल गीत व राष्ट्रगान के साथ किया गया।
इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन चौधरी अवधेश कुमार, निदेशक विक्रांत चौधरी, काउंसलर चारू चौधरी एवं प्रधानाचार्य डाक्टर अंजू त्यागी, सारिका जैन, निवेदिता ढौढियाल सहित शिक्षक शिक्षिकायें एवं छात्र छात्रायें उपस्थित रहे। इस अवसर पर समारोह का संचालन स्कूल की छात्राओं ने संयुक्त रूप से किया।

मलिन बस्तियों को उजाड़ने की रची जा रही साजिश : सूर्यकान्त धस्माना

-22 मई को कांग्रेस मुख्यालय से किया जाएगा नगर निगम कूच

-मलिन बस्तियों के मालिकाना हक की लड़ाई लड़ेगा उत्तराखण्ड़ मलिन बस्ती विकास परिषद

 

 

 

देहरादून, मलिन बस्तियों का तीन दशक पुराना संगठन उत्तराखंड़ मलिन बस्ती विकास परिषद एक बार फिर मलिन बस्तियों के निवासियों को मालिकाना हक दिए जाने व नगर निगम प्रशासन व सरकार द्वारा मलिन बस्तियों को हटाने के आदेशों के खिलाफ मुखर हो कर आगे आ गया है।

शनिवार को सुभाष रोड स्थित एक वेडिंग प्वाइंट में परिषद के आह्वान पर आयोजित सभा में परिषद के केंद्रीय अध्यक्ष वरिष्ठ कांग्रेस नेता सूर्यकांत धस्माना ने ऐलान किया कि हमेशा की तरह उत्तराखंड़ मलिन बस्ती विकास परिषद मलिन बस्तियों को उजाड़ने के खिलाफ व मलिन बस्तियों को मालिकाना हक दिए जाने की मांग को लेकर संघर्ष करेगा।
उन्होंने सभा में उपस्थित विभिन्न बस्तियों से आए प्रतिनिधियों की सहमति से आगामी 22 मई बुधवार को कांग्रेस मुख्यालय से नगर निगम कूच करने का ऐलान किया। श्री धस्माना ने कहा कि जब जब राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी उनका सबसे पहले निशाना गरीबों के आशियाने और मलिन बस्तियों होती हैं। उन्होंने कहा कि 2018 में त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार ने मलिन बस्तियां को हटाने के तुगलकी आदेश जारी किए थे जिसके खिलाफ उत्तराखंड मलिन बस्ति विकास परिषद ने सबसे पहले आवाज उठाई व तत्पश्चात कांग्रेस ने मुख्यमंत्री आवास कूच किया जिसके कारण प्रदेश सरकार को अध्यादेश लाना पड़ा और आज तक वो तलवार मलिन बस्तियों के ऊपर लटक रही है। श्री धस्माना ने कहा कि इसका एकमात्र उपाय कांग्रेस सरकार द्वारा मालिकाना हक की जो शुरुआत की गई थी उसे लागू कर मलिन बस्तियों का नियमितीकरण कर उनके लोगों को मालिकाना हक दे कर किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि अब इस अधूरी लड़ाई को कांग्रेस के बैनर तले उत्तराखंड मलिन बस्ती विकास परिषद सड़कों पर लड़ कर व संघर्ष कर पूरा करेगा। उन्होंने सभा में उपस्थित सभी मलिन बस्ती वासियों से आह्वाहन किया कि वे ज्यादा में ज्यादा संख्या में 22 मई के प्रदर्शन में शामिल हों।
इस अवसर पर महानगर कांग्रेस अध्यक्ष डाक्टर जसविंदर सिंह गोगी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने हमेशा मलिन बस्तियों की लड़ाई को बड़ी ईमानदारी से लड़ा है और इस बार भी पार्टी पूरी ताकत से मलिन बस्ती वासियों के साथ खड़ी है। पूर्व पार्षद जगदीश धीमान ने कहा कि स्वर्गीय इंदिरा गांधी ने देश की बंजर व बेकार पड़ी भूमि पर गरीब व भूमिहीन लोगों को झोपड़ी बनाने का अधिकार दिया था जिसके बाद तमाम मलिन बस्तियों बसी लेकिन भाजपा तो गरीबों की दुश्मन नंबर एक है इसलिए मलिन बस्तियों को उजाड़ने का काम कर रही है। निवर्तमान पार्षद इलियास अंसारी ने कहा कि मलिन बस्तियों पर जब भी संकट आया तब तब धस्माना जी संकट मोचक बन कर आगे आए और इस बार भी उन्होंने मलिन बस्तियों को बचाने के लिए संघर्ष की पहल की है। पूर्व पार्षद ललित भद्री ने कहा कि देहरादून की सभी विधान सभाओं में मलिन बस्तियों हैं और सभी में विधायक भाजपा के हैं लेकिन में बस्तियों के लिए कोई आगे आ कर काम नहीं करता इसलिए अब सभी मलिन बस्ती के लोगों को मिल कर इनको मालिकाना हक दिलवाने की लड़ाई लड़नी चाहिए। निवर्तमान पार्षद ऐतात खान, निवर्तमान पार्षद मुकीम अहमद, निवर्तमान पार्षद संगीता गुप्ता,पूर्व पार्षद राम सुख, कोंग्रेस नेता एस बी थापा, अनिल कुमार,अवधेश कथिरिया,संजय भारती, आनंद सिंह पुंडीर,हरेंद्र बेदी, सरदार जसविंदर सिंह , जया गिलानी, सुमन जखमोला, शुभम सैनी, राइस फातिमा, यामीन खान,अनुजदत्त शर्मा,प्रवीण कश्यप, प्रवीण भारद्वाज, समेत अनेक वक्ताओं ने एक सुर में मालिकाना हक की लड़ाई मजबूती से लड़ने की बात कही। कार्यक्रम का संचालन उत्तराखंड मलिन बस्ती विकास परिषद के महामंत्री दिनेश कौशल ने किया

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments