Wednesday, January 22, 2025
HomeTrending Nowकेदारनाथ रूट पर दो और बस सेवाएं शुरू होंगी

केदारनाथ रूट पर दो और बस सेवाएं शुरू होंगी

ऋषिकेश । टीजीएमओसी और यातायात एवं पर्यटन सहकारी संघ की संयुक्त बैठक में विश्वनाथ सेवा की केदारनाथ धाम के लिए दो और बस सेवाएं शुरू करने का निर्णय लिया है। वर्तमान में दो बस सेवाएं चल रही हैं। साथ ही लोकल रूट पर संचालित बसों की समय सारणी भी निर्धारित की गई।
सोमवार को पुराना टिहरी बस अड्डा मार्ग पर स्थित टीजीएमओसी भवन के सभागार में आयोजित बैठक में टीजीएमओसी और यातायात एवं पर्यटन सहकारी संघ की लोकल रूट पर संचालित विश्वनाथ सेवा की यातायात व्यवस्था पर चर्चा की गई। बैठक में बस मालिकों ने बसों के संचालन संबंधी अहम सुझाव भी रखे। बैठक में आगामी चारधाम यात्रा के दौरान लोकल रूट पर बस सेवाएं प्रभावित नहीं हो इसके लिए विश्वनाथ सेवा से जुड़े परिवहन व्यवसायियों को सख्त हिदायत दी गई। यात्रा के लिए आरक्षित बसें यात्रा और लोकल रूट के लिए आरक्षित बसें लोकल रूट पर ही चलेंगी। यदि कोई इसका उल्लंघन करता है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उक्त वाहन को एक साल तक लाटरी में शामिल नहीं किया जाएगा। केदारनाथ धाम के लिए वर्तमान में संचालित दो बस सेवाओं के अतिरिक्त दो ओर सेवाएं शुरू करने का निर्णय लिया गया। लोकल रूट घनसाली, उत्तरकाशी, म्याली, चंबा, श्रीनगर गढ़वाल आदि की बस सेवाओं की समयसारणी भी निर्धारित की गई, ताकि लोकल सवारियों को परिवहन संबंधी दिक्कत नहीं हो।
मौके पर टीजीएमओसी अध्यक्ष जितेंद्र नेगी, यातायात एवं पर्यटन विकास सहकारी संघ अध्यक्ष मनोज ध्यानी, प्रबंधक संचालक विश्वनाथ सेवा कुंवर सिंह नेगी, टीजीएमओसी उपाध्यक्ष यशपाल राणा, यातायात उपाध्यक्ष नवीन चंद्र रमोला, संचालक दयाल सिंह पयाल, जसपाल रौतेला, मेघ सिंह चौहान, भोलादत्त जोशी, दाताराम रतूड़ी, योगेश उनियाल, मनोज आर्य, हरि नौटियाल आदि मौजूद रहे।
टीजीएमओसी और यातायात एवं पर्यटन विकास सहकारी संघ की संयुक्त बैठक में 17 सीटर वाहन (टेंपो ट्रेवल्स) को लोकल रूट में संचालन को परमिट देने का विरोध किया गया। सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि राज्य परिवहन विभाग यदि ऐसे वाहनों को लोकल रूट के लिए परमिट जारी करता है तो कोर्ट की शरण लेंगे। यातायात एवं पर्यटन विकास सहकारी संघ के अध्यक्ष मनोज ध्यानी ने बताया कि परिवहन विभाग ने टेंपो ट्रेवल्स के 10 सीटर की जगह 17 सीटर कर लोकल रूट पर परमिट जारी करने की योजना है। इसका पुरजोर विरोध होगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments