Monday, November 25, 2024
HomeStatesUttarakhandएम्स में नौकरी के नाम पर दो लाख की धोखाधड़ी, पुलिस ने...

एम्स में नौकरी के नाम पर दो लाख की धोखाधड़ी, पुलिस ने महिला सहित दो के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा

कोटद्वार, नौकरी दिलाने के नाम पर दो लाख की धोखाधड़ी का मामला प्रकाश में आया, ऋषिकेश स्थित एम्स में क्लर्क की नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने एक महिला सहित दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

कोटद्वार नगर निगम के अंतर्गत शिवपुर निवासी देवेंद्र सिंह की ओर से पुलिस को धोखाधड़ी के संबंध में तहरीर दी गई है। तहरीर में कहा गया है कि 22 जुलाई 2015 को लाल सिंह नामक एक व्यक्ति ने उसका परिचय पुष्पा नाम की महिला से करवाया। महिला ने उसे एम्स ऋषिकेश में क्लर्क की नौकरी दिलाने की बात कही।

इसके लिए पुष्पा ने दो लाख रूपए देने को कहा। जिसमें से तीस हजार रूपए नकद दिए गए व बकाया धनराशि अलग-अलग समय पर पुष्पा के केनरा बैंक खाते में जमा की गई। तहरीर में कहा गया है कि धनराशि जमा होने के बाद भी उसे नौकरी नहीं दिलाई गई। वरिष्ठ पुलिस उप निरीक्षक जगमोहन रमोला ने बताया कि दी गई तहरीर के आधार पर पुष्पा व लाल सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर दिया गया है। पुलिस जांच कर रही हैं |

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments