मसूरी। किंक्रेग के समीप नगर पालिका सफाई कर्मचारी कालोनी में रात्रि दो बजे सड़क का पुश्ता गिरने से दो मकान ध्वस्त हो गया जिसमें तीन परिवार रहते थे जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया जबकि दोनो मकानों में लोग सो रहे थे। किंक्रेग के समीप रोड का पुश्ता ढहने से दो मकान क्षतिग्रस्त हुए है जिनमेें तीन परिवार रहते थे। घटना की सूचना मिलने पर मसूरी विधानसभा के विधायक व प्रदेश में कबीना मंत्री गणेश जोशी ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया।
इस मौके पर मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि इन मकानों में तीन परिवार रहते थे यह तो अच्छा हुआ कि कोई बड़ी घटना नहीं हुई फिलहाल उन्हें पालिका के अन्य मकानों मे जाने को कहा गया है वहीं एसडीएम मनीष कुमार को निर्देश दिए कि वह जब तक नगर पालिका इन भवनों को नहीं बनाती तब तक तीनों परिवारों के रहने की अस्थाई व्यवस्था की जाय। वहीं यह भी कहा कि जो सरकार की ओर से अनुमन्य राशि होती है उसे देने के लिए एसडीएम को कहा है कि वह तत्काल उन्हंे दें।
मौके पर मौजूद पीड़ित अंकित ने बताया कि रात को करीब दो से ढाई बजे के बीच पहले एक पत्थर गिरा तो हमने सोचा कि कोई कुत्ता जा रहा होगा उसने पत्थर गिराया होगा लेकिन थोड़ी देर बाद पूरा पुश्ता टूट गया व उनके घरों में पत्थर मलवा आ गया जिससे लोग डर गये व किसी तरह बच्चों को दुमंजले से निकाला वहीं एक निवासी के पैरों में चोट लग गई। उन्हें भी बड़ी मुश्किल में वहां से निकाला क्यों कि घर का दरवाजा बंद हो गया था। वहीं पालिकाध्यक्ष को भी जैसे ेपता चला वह सुबह छह बजे मौके पर पहुंचे व घटना स्थल का निरीक्षण किया व पीड़ितों का हाल जाना। वहीं उनके रहने की व्यवस्था कर दी गई है। मौके पर भाजपा मसूरी मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, एसडीएम मनीष कुमार, धर्मपाल पंवार, आशुतोष, अरविंद सेमवाल, सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
Recent Comments