Thursday, November 28, 2024
HomeStatesUttarakhandदून में दो दिवसीय उत्तराखंड एडवेंचर फेस्ट शुरू, उत्तराखंड में रोमांच से...

दून में दो दिवसीय उत्तराखंड एडवेंचर फेस्ट शुरू, उत्तराखंड में रोमांच से भरपूर साहसिक पर्यटन की असीम संभावनाएं : डा. हरक सिंह

देहरादून, उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद ने फिक्की फ्लो के सहयोग से रविवार को मालसी स्थित एक फार्म में दो दिवसीय एडवेंचर फेस्ट का आयोजन किया। इस मौके पर वन मंत्री हरक सिंह रावत ने पर्वतारोहण संबंधी सेवाओं के लिए सिंगल विंडो सिस्टम का उद्घाटन किया।

इसे वन विभाग व एनआइसी उत्तराखंड ने बनाया है। इस विंडो के शुरू होने से पर्वतारोहियों को अपने अभियान की अनुमति लेने को विभिन्न विभागों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। इसके बाद पैनल चर्चा के दौरान डा. हरक सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड में रोमांच से भरपूर साहसिक पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं। साहसिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार और वन विभाग की ओर से पर्यटन विभाग की हर संभव मदद की जाएगी। पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने कहा कि प्रदेश में वन एवं वन्यजीव पर्यटन के साथ साहसिक खेलों की संभावनाओं और पर्यटन गतिविधियों को बढ़ाने देने के उद्देश्य से फेस्ट का आयोजन किया जा रहा है।
इसके साथ ही पर्यटन में करियर बनाने का सपना देख रहे छात्रों को साहसिक खेलों की बारीकियों से भी रूबरू करवाया जाएगा। एडवेंचर फेस्ट में राफ्टिंग, पैराग्लाइडिंग, माउंटेन बाइकिंग, हाट एयर बेलून, कैंपनिंग, आइस स्केटिंग, कयाकिंग समेत स्थानीय व्यंजन के स्टाल लगाए गए हैं। इस दौरान प्रमुख वन संरक्षक राजीव भरतरी, फिक्की फ्लो राज्य संयोजक डा. नेहा शर्मा, कर्नल अश्विनी पुंडीर, विवेक सिंह चौहान, पूनम चंद आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments