Thursday, January 16, 2025
HomeStatesUttarakhandजिले के तीन विकास खंडों के न्याय पंचायतों में दो दिवसीय प्रशिक्षण...

जिले के तीन विकास खंडों के न्याय पंचायतों में दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू

पिथौरागढ़, पंचायतीराज निदेशालय उत्तराखंड द्वारा जिले के तीन विकास खंडों के न्याय पंचायतों में आज से दो दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हो गया है। प्रशिक्षण में ग्राम पंचायत विकास योजना बनाने के गुर सिखाए जा रहे है। इसके लिए विभिन्न विभागों की योजनाओं को समझने तथा फिर धरातल में उतारने की विधा पर जानकारियों दी जा रही है।
तीन विकास खंडों के न्याय पंचायतों में आयोजित प्रशिक्षण में सामाजिक संस्था सोसायटी फॉर एक्सन इन हिमालया पिथौरागढ़ के मास्टर ट्रेनर्सो ने बताया कि ग्राम पंचायतों को एक साल की एक साथ ग्राम पंचायत विकास योजना तैयार करनी है। उन्होंने कहा कि अब ग्राम पंचायतों में बार बार योजनाओं का चयन नहीं होता है।
उन्होंने कहा कि एक वित्तीय वर्ष में एक बार योजना बनाने की अब हमें आदतें बनानी होगी। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों के सदस्यों को चाहिए कि वे अपने वार्डो की योजना एक साथ बनाने की आदतों को अपनी कार्य प्रणाली में लाएं।
मास्टर ट्रेनर्सो ने जिला योजना समिति 2007 की जानकारी भी दी। कहा कि ग्राम पंचायतों की योजनाओं को स्वरुप देने के लिए इस तरह की नीति अपनाई जा रही है।
उन्होंने कहा कि ग्राम विकास विभाग सहित 26 विभागों की योजनाओं का अध्ययन करने के बाद ही हम एक सार्थक जीपीडीपी बना सकते है।
उन्होंने कहा कि बिना ग्राम पंचायतों के ढांचों का अध्ययन किए बगैर हम एक सशक्त पंचायत की उम्मीद नहीं कर सकती है। मास्टर ट्रेनर्सो ने महिला कल्याण विभाग, कृषि, उद्यान, पर्यटन विभागों की योजनाओं के बारे में जानकारी दी।
विकास खंड पिथौरागढ़ के न्याय पंचायत सटगल में आयोजित प्रशिक्षण का उद्घाटन मलान की ग्राम प्रधान बिमला देवी, पाली के ग्राम प्रधान ललित सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत विकास अधिकारी चन्द्र कांत जोशी,एएनएम गुंजा मेहता, दुग्ध प्रवेक्षक भास्कर भट्ट आदि मौजूद रहे।
विकास खंड मूनाकोट के न्याय पंचायत गौरीहाट में आयोजित प्रशिक्षण का उद्घाटन ग्राम प्रधान रेखा देवी ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत विकास अधिकारी नताशा पंत, पशुधन प्रसार अधिकारी रितु जोशी, कृषि विभाग के संदीप कुमार आदि मौजूद रहे।
विकास खंड कनालीछीना के न्याय पंचायत चमू में प्रशिक्षण का उद्घाटन अगन्या के ग्राम प्रधान बसंत बल्लभ ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत विकास अधिकारी शेर सिंह ऐरी, पशुधन प्रसार अधिकारी विक्रम सिंह, दुग्ध संघ के क्षेत्रीय प्रभारी मनीष बोहरा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments