Friday, January 24, 2025
HomeStatesUttarakhandप्रापर्टी डीलर को घायल करने के दो आरोपी गिरफ्तार

प्रापर्टी डीलर को घायल करने के दो आरोपी गिरफ्तार

रुद्रपुर। प्रॉपर्टी डीलर्स पर हमलाकर गंभीर रूप से घायल करने के दो आरोपियों को पंतनगर पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है। शांति विहार कॉलोनी निवासी संतोष नेगी ने तहरीर देकर बताया था कि 20 मार्च को बड़ा भाई प्रवीण नेगी अपनी कार से छतरपुर स्थित कार्यालय जा रहा था कि रेलवे क्रॉसिंग के समीप कुछ युवक एक ट्रक चालक को पीट रहे थे। बीच-बचाव करने पर युवकों ने बड़े भाई पर लाठी डंडों और लोहे की रॉड से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने हायर सेटर भी रेफर किया था। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात युवकों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी थी। सोमवार की रात पुलिस को मिली सूचना के आधार पर रजीत कुमार और प्रकाश प्रसार निवासी छतरपुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी भागने की फिराक में थे, लेकिन पुलिस ने रेलवे क्रॉसिंग से गिरफ्तार कर लिया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments