Friday, January 17, 2025
HomeNationalटीवी एंकर रोहित सरदाना का निधन, कोरोना से थे संक्रमित

टीवी एंकर रोहित सरदाना का निधन, कोरोना से थे संक्रमित

मशहूर न्यूज एंकर रोहित सरदाना की कोरोना से मौत हो गई है। वह लंबे समय तक जी न्यूज में एंकर रहे जिसके बाद इन दिनों आज तक न्यूज चैनल में एंकर के तौर पर काम कर रहे थे।

वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने भी रोहित सरदाना की मौत की जानकारी दी है। उन्होंने ट्विटर पर श्रद्धांजलि देते हुए कहा, ‘दोस्तों बेहद दुखद खबर है। मशहूर टीवी न्यूज एंकर रोहित सरदाना का निधन हो गया है। उन्हें आज सुबह ही हार्ट अटैक आया है। उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना।’

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ ने उन्हें श्रदांजलि देते हुए ट्वीट किया है कि हिंदी मीडिया जगत में बहुत कम समय में अपनी बड़ी पहचान स्थापित करने वाले पत्रकार, रोहित सरदाना के निधन के समाचार से मैं स्तब्ध हूँ। वे बेहद प्रतिभाशाली और प्रभावी पत्रकार थे। उनके निधन से मीडिया जगत को बहुत बड़ी क्षति पहुँची है।उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएँ। ॐ शान्ति!

लंबे समय से टीवी मीडिया का चेहरा रहे रोहित सरदाना इन दिनों ‘आज तक’ न्यूज चैनल प्रसारित होने वाले शो ‘दंगल’ की एंकरिंग करते थे। उन्हें 2018 में ही रोहित सरदाना को गणेश शंकर विद्यार्थी पुरस्कार से नवाजा गया था।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments