Thursday, December 26, 2024
HomeTrending Nowब्रैकिंग : उत्तराखंड़ सरकार की कैबिनेट बैठक हुई संपन्न 16 प्रस्तावों पर...

ब्रैकिंग : उत्तराखंड़ सरकार की कैबिनेट बैठक हुई संपन्न 16 प्रस्तावों पर लगी मुहर

देहरादून, राज्य सरकार की कैबिनेट बैठक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज संपन्न हुई । जिसमें इन 16 प्रस्तावों पर लगी मुहर, उत्तराखंड में चाइल्ड केयर लीव को लेकर बड़ा निर्णय,
महिला कर्मचारियों के साथ पुरुषों को भी मिलेगा चाइल्ड केयर लीव |

शिक्षा विभाग में बीआरसी और सीआरसी के पदों को भरने को मंजूरी |

संविदा आधार पर होगी बीआरसी और सीआरसी की भर्ती को मंजूरी |
उत्तराखंड बोर्ड परीक्षार्थियों को मिलेगा बैक पेपर में देने का मौका
दो विषय में फेल होने पर छात्रों को मिलेगा मौका |

पैराग्लाइडिंग के तहत हादसा होने के लिए बनाई गई नियमावली
हादसा ना हो इसके लिए नियमावली में ट्रेंड लोगों को ही लाइसेंस दिए जाने के बनाए गए नियम |
स्कूलों में प्रबंधन समिति के चुनाव 3 सालों में ही होंगे |
पहली प्रबंधन समिति का चुनाव 5 साल किए जाने पर मांगे भी थे सुझाव |
उत्तराखंड में अग्नि की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए निर्णय
फायर ब्रिगेड को 7 श्रेणियों में बांटा गया |
इको टूरिज्म की पॉलिसी पर कैबिनेट ने लगाई मुहर |
इको टूरिज्म से होने वाली आय का 10% ही ट्रेजरी में जमा होगा बाकी 90% इको टूरिज्म बढ़ावा देने के लिए नहीं टूरिज्म और विकास पर खर्च होगा ।
लावारिस गोवंश के लिए गौशालाओं में ले जाने पर बढ़ाया गया पशु आहार का खर्चा
प्रतिदिन 30 की जगह 80 रुपये मिलेंगे पशु आहार के लिए |

जमरानी बांध के प्रभावित लोगों के लिए पाल फार्म उधम सिंह नगर में 300 एकड़ भूमि की व्यवस्था की गई |
नजूल नीति को एक साल के लिए एक्सटेंड किया गया |
मुख्यमंत्री मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना को मंजूरी ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments