Friday, January 17, 2025
HomeTrending Nowत्रिवेंद्र के खास बृजभूषण को मिला डोईवाला विधान सभा से टिकट

त्रिवेंद्र के खास बृजभूषण को मिला डोईवाला विधान सभा से टिकट

देहरादून, भाजपा ने डोईवाला विधानसभा सीट से पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के खास माने जाने वाले बृजभूषण गैरोला को प्रत्याशी घोषित कर दिया है।जबकि बीते दिन यह चर्चाएं थी कि भाजपा की राष्ट्रीय महामंत्री दीप्ति रावत भरद्वाज को डोईवाला विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया गया है लेकिन नामांकन के अंतिम दिन भाजपा ने बड़ा फैसला लेते हुए डोईवाला विधानसभा सीट से बृज भूषण गैरोला को प्रत्याशी घोषित किया है। यही नहीं आज भाजपा कार्यालय में प्रत्याशी ब्रिज भूषण गैरोला के प्रतिनिधि को सिंबल भी दे दिया गया है।

कांग्रेस की मंजू तिवारी और भाजपा के हेम आर्या ने पकड़ा ने थामा आप का हाथ

हल्द्वानी, उत्तराखण्ड़ में दोनों बड़ी पार्टी में बगावत जारी है, पहले भाजपा फिर कांग्रेस, फिर भाजपा के रास्ते नैनीताल के हेम आर्या अब आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं। आज हल्द्वानी में उनके अलावा महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव मंजू तिवारी भी आप में शामिल हो गई है। वे अब तक कांग्रेस से सितारगंज सीट की दावेदारी कर रही थीं लेकिन पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया तो आज उन्होंने विधिवत आप की सदस्यता ले ली। आम आदमी पार्टी के उत्तराखंड प्रभारी दिनेश मोहनिया ने उनका आप में स्वागत किया। उन्होंने कहा कि दोनों ही नेताओं के नाम पार्टी आलाकमान को भेजे गए हैं।

 

टिकट कटने से खफा कांग्रेस नेत्री संध्या डालाकोटी नामांकन पत्र जमा कराने पहुँची तहसील मुख्यालयकांग्रेस के उड़ गए तोते, हरदा के जाने के बाद अचानक नामांकन कराने पहुंची  संध्या, उड़े होश | Khabar Uttarakhand News

लालकुआं, उधमसिंह नगर जिले में भी बगावत के स्वर घरातल पर आ गये, पहले टिकट मिलने और फिर टिकट कटने से खफा कांग्रेस नेत्री संध्या डालाकोटी अब नामांकन पत्र जमा कराने के लिए तहसील मुख्यालय में आ धमकी हैं। संध्या के इस कदम से कांग्रेस खेमे में हलचल है। हरीश रावत के समर्थक कल शाम से ही संध्या को मना कर डैमेज कंट्रोल का प्रयास कर रहे हैं लेकिन आज दोपहर बाद जैसे ही हरीश रावत ने अपना पर्चा भरा, संध्या भी दल बल के साथ तहसील कार्यालय स्थित रिटर्निंंग आफीसर के कार्यालय के बाहर पहुंच गईं। यह देख रावत समर्थकों के चेहरों की खुशी काफूर हो गई। अब देखना है कि आगे किस तरह की राजनीतिक माहोल तैयार होगा और कौन जीत का स्वाद चखेगा यह भविष्य के गर्भ में छुपा है |

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments