श्री डी पी यादव-प्रधान; श्री चन्द्र प्रकाश -मंत्री ; श्री नारायण दत्त पंचाल -कोषाध्यक्ष
हरिद्वार (कुलभूषण) । आर्य समाज मन्दिर कोटद्वार में आयोजित साधारण सभा/चुनावी सभा में सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा द्वारा मनोनीत पर्येवेक्षक श्री कृपाल सिंह आर्य जी की उपस्थिति में आर्य प्रतिनिधि सभा उत्तराखंड (पंजी) के त्रैवार्षिक चुनाव सौहार्द्य पूर्ण वातावरण में संपन्न हुए I श्री डी पी यादव जी को प्रधान; श्री चन्द्र प्रकाश जी को मंत्री तथा श्री नारायण दत्त पंचाल जी को कोषाध्यक्ष सर्वसम्मति से आगामी तीन वर्ष के लिए चुना गया I
डॉ विनय खुल्लर जी- वरिष्ठ उप-प्रधान, श्री सुधीर गुलाटी जी, श्री महेन्द्र आहूजा जी एवं श्री आनन्द प्रकाश अग्रवाल जी – उप-प्रधान; श्री मनमोहन सिंह आर्य जी – वरिष्ठ उप-मंत्री ; श्री शंकर सिंह क्षेत्री जी, श्री मयंक गुप्ता जी एवं श्री प्रदीप शाह जी – उप-मंत्री; श्री संदीप यादव जी- सह-कोषाध्यक्ष, श्री योगेंद्र मेधावी जी-आर्यवीर दल अधिष्ठाता, श्री विभु ग्रोवर जी – सह-अधिष्ठाता आर्य वीर दल, श्रीमती संगीता चड्ढा जी – पुस्तकाध्यक्ष , श्री नरेन्द्र लाल जी – सह-पुस्तकाध्यक्ष, श्री पृथ्वीराज आर्य जी – लेखा निरीक्षक,तथा डॉ विनय विद्यालंकार जी, श्री विजय सिंह वर्मा जी, श्रीमती स्नेहलता खट्टर जी, श्रीमती सोनिका वालिआ जी, श्री चन्द्र प्रकाश आर्य जी को अन्तरंग सभा के सदस्य; श्री दयानन्द तिवारी जी, श्री प्रमोद गोयल जी एवं श्री प्रवीण वैदिक जी को -पदेन निवर्तमान पदाधिकारी के रूप में तथा जिला सभाओं के प्रतिनिधि के रूप में – श्री सत्य पाल आनन्द जी, डॉ. श्याम सिंह जी एवं श्री सुखदेव शास्त्री जी निर्वाचित किया गया I
निवर्तमान प्रधान श्री दयानन्द तिवारी जी ने विगत सत्र के कार्यकाल पर प्रकाश डालते हुए सभी सभासदों, उत्तराखंड की समाजों व अन्य आर्य संस्थाओं के पदाधिकारियों/ सदस्यों को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद् प्रकट किया Iसार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा नई दिल्ली द्वारा मनोनीत पर्यवेक्षक श्री कृपाल सिंह जी द्वारा नवनिर्वाचित सभी पदाधिकारियों को आर्य समाज एवं वैदिक धर्म के प्रचार प्रसार एवं महर्षि दयानन्द सरस्वती जी के संकल्प कृण्वन्तो विश्वमार्यम की पूर्ती के लिए कार्य करने की शपथ दिलवाई गई I
Recent Comments