Saturday, January 4, 2025
HomeStatesUttarakhandअगस्त क्रांति पर स्वतंत्रता सेनानियों को किया नमन

अगस्त क्रांति पर स्वतंत्रता सेनानियों को किया नमन

हरिद्वार 9 अगस्त (कुलभूषण) महानगर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा मायापुर में अगस्त क्रांति के अवसर पर एक बैठक संपन्न हुई।
बैठक को सम्बोन्धित करते हुए महानगर अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी व कार्यकारी अध्यक्ष अमन गर्ग ने कहा कि अगस्त 1942 में महात्मा गांधी ने अंग्रेजो भारत छोड़ो आंदोलन की शुरुआत की थी ,गांधी के इस आंदोलन में देश के बहुत से लोगों ने हिस्सा लिया और आंदोलन के दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेताओं को गिरफ्तार किया गया आंदोलन के चलते अंग्रेजी हुकूमत कमजोर हो गई इसके फलस्वरूप भारत की आजादी की पक्की नींव पड़ी।
पीसीसी सदस्य मुरली मनोहर और वरिष्ठ नेता इरफान अंसारी ने कहा कि आज के ही दिन मुंबई के टैंक मैदान में गांधी जी के आह्वान पर देश के लाखों लोग खड़े हुए और पूरे देश की जेलें भर दी जिसके कारण अंग्रेजी हुकूमत डर गई, अगस्त क्रांति के दिन है गांधी ने करो या मरो का नारा दिया,
पार्षद राजीव भार्गव और ब्लॉक अध्यक्ष अमित नौटियाल ने कहा कि अगस्त क्रांति से हमें प्रेरणा मिलती है कि हम अपने स्वतंत्रता संग्राम के सेनानियों का स्मरण कर उनके संघर्षों को आने वाली पीढ़ी को बताने का काम करें,
पार्षद इसरार सलमानी और वरिष्ठ नेता सोम त्यागी ने कहा कि अगस्त क्रांति देश के असंख्य स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के संघर्ष का प्रतीक हैं
बैठक में मुख्य रूप से ब्लॉक अध्यक्ष विमल शर्मा साटू, पार्षद रियाज अंसारी, ब्लॉक अध्यक्ष विकास चंद्रा, कैलाश प्रधान,भूपेंद्र पटुवर, रिषभ वशिष्ठ ,अशोक गुप्ता आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments