Saturday, December 28, 2024
HomeTrending Nowपाण्डव नृत्य के दौरान सी0डी0एस0 जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि

पाण्डव नृत्य के दौरान सी0डी0एस0 जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि

रुद्रप्रयाग, बडमा पट्टी के ग्राम पंचायत में हो रहे पाण्डव नृत्य सेे पहले एम0आई0 हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मारे गये सी0डी0एस0 जनरल विपिन रावत को ग्राम पंचायत उत्र्तसू के ग्रामीणों ने दो मिनट मौन रख कर श्रद्धांजली दी गई श्रद्धांजलि देने वालो में जनशक्ति के अध्यक्ष संदीप रावत, सूजन, गौरव, भगत, विजेन्द्र सत्येन्द्र, विरेन्द्र, वीरपल, शुरवीर, सब्वल, नरेन्द्र, मदन, शुरवीर, दर्मिमान, राहुल, धनवीर, हेमन्त, पवन, सन्दीप, प्रदीप, राहुल, धनवीर, हेमन्त, पवन, सन्दीप, राहुल, विकास, प्रिन्स, मनीष, बलवन्त, प्रेम सिंह, उदह सिंह, बलबीर, जसपाल, प्रमोद एवं अन्य महिलायें भी उपस्थित थी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments