हरिद्वार ( कुलभूषण) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के अंतर्गत आज पुलिस मॉडर्न स्कूल रोशनाबाद में संपन्न हुआ। स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती ममता तोमर ने इस अवसर पर कहा कि वृक्षारोपण के महत्व को समझते हुए संपूर्ण जीव, जंतुओं व इस पृथ्वी के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। वृक्षों को अधिक से अधिक संख्या में लगाया जाना आज के समय में अत्यंत आवश्यक है। प्रधानाचार्य ने उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं को इस अभियान के निमित्त प्रेरित भी किया। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गोयल ने कहा कि पर्यावरण का संरक्षण करना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है। हमारे वातावरण में वृक्षों का बहुत अधिक महत्व है वृक्ष हमें आक्सीजन प्रदान करते हैं और वायु की गुणवत्ता में सुधार करते हैं वृक्ष लगाने से प्रदूषण भी कम होता है। जिससे आने वाली पीढ़ियां का जीवन अधिक सुरक्षित रहेगा। वृक्ष जीवन को कई तरह से हमारे जीवन सुरक्षित बनाते हैं। इस कार्यक्रम में भाजपा जिला महामंत्री आशु चौधरी, आशुतोष शर्मा, स्कूल के शिक्षक नूतांजी, इंद्रेश, रितु, मीनाक्षी चमोली, लता, पूर्णिमा सिंह, मंजू आदि उपस्थित रहे।
Recent Comments