Thursday, January 23, 2025
HomeTrending Nowस्वतंत्रता दिवस पर वृक्ष वितरण अभियान : क्लीन एंड ग्रीन इंवायरमेंट सोसाइटी...

स्वतंत्रता दिवस पर वृक्ष वितरण अभियान : क्लीन एंड ग्रीन इंवायरमेंट सोसाइटी ने वृक्षों का लगाया लंगर

देहरादून, क्लीन एंड ग्रीन इंवायरमेंट सोसाइटी द्वारा प्रेमनगर बाजार में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वृक्षों का लंगर लगाया गया। इस अवसर पर समिति द्वारा 300 से अधिक वर्षों का वितरण किया गया। जिसमें नींबू आम, रीठा, अशोका, नीम इत्यादि के वृक्ष वितरित किए गए।
समिति द्वारा प्रेम नगर बाजार में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अभियान चलाया गया जिसमें यह जागरूकता लाई गई कि अधिक से अधिक वर्षों का वितरण किया जाए ताकि समाज में रहने वाले नागरिकों को वृक्षों के प्रति और पर्यावरण के प्रति लगाव उत्पन्न होने पाए और अपने पर्यावरण को बचाया जाए। स्थानीय निवासियों द्वारा इस अभियान में बड़ चढ़कर कर हिस्सा लिया गया और वृक्षों को गोद लिया गया। सभी ने समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम को सराहा और वृक्षों को गोद लेकर अपने अपने घरों में लगाने का संकल्प लिया।
समिति द्वारा सभी नागरिकों के फोन नंबर और पते नोट किए गए ताकि कुछ समय बाद जाकर उन वृक्षों को देखा जा सके जिन्हें स्थानीय निवासियों ने गोद लिया है। इस मुहिम का बहुत अच्छा रिस्पांस मिला और पूरे समाज में एक पर्यावरण को बचाने के प्रति अच्छा संदेश गया।
वृक्षारोपण अभियान में समिति के अध्यक्ष राम कपूर, कोषाध्यक्ष शम्भू शुक्ला, सचिव जेपी किमोठी, मंजुला रावत, सुभाष नागपाल, सोनिया, हृदय कपूर, प्रदीप रावत, सुमित खन्ना, राजेश बाली, कुलजिंदर सिंह, विश्वास दत्त, कौशल वासुदेव, हरशिल, प्रखर, सुंदर, राजेश बाली, हरशिल, रेयांश, नमीत चौधरी, अमूल्य किमोठी आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments