Wednesday, January 15, 2025
HomeTrending Nowट्रैवलर बस और स्कूटी की टक्कर, एक की मौत, पांच घायल

ट्रैवलर बस और स्कूटी की टक्कर, एक की मौत, पांच घायल

हल्द्वानी, हैड़ाखान से बारातियों को गौलापार के दानी बांगर लौट रही ट्रैवलर बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर है, मिली जानकारी के मुताबिक बस का बीच रास्ते में ब्रेक फेल हो गया और वाहन अनियंत्रित हो गया जिससे सामने से आ रही स्कूटी को टक्कर लग गई और दोनों वाहन खाई में जा गिरे। हादसे में एक महिला सिपाही की दर्दनाक मृत्यु हो गई है। स्कूटी और ट्रैवलर बस के बीच टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरे। हादसे में स्कूटी पर सवार आरपीएफ की महिला सिपाही की मौत हो गई जबकि दूसरा जवान और बस में सवार 5 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक महिला सिपाही की पहचान रेणु के रूप में हुई है, मंगलवार की शाम को हैड़ाखान से ट्रैवलर में सवार होकर बाराती गौलापार के दानी बंगर की ओर लौट रहे थे। इस बीच हैड़ाखान पहुंचने से पहले ही ट्रैवलर बस का ब्रेक फेल हो गया और वह अनियंत्रित हो गई। तभी बदकिस्मती से सामने से आ रही आरपीएफ रेनू और आरपीएफ के दूसरे जवान की स्कूटी बस की चपेट में आ गई और दोनों वाहनों के बीच जबरदस्त भिड़ंत हुई जिससे दोनों वाहन खाई में जा गिरे। हादसे में रेणु की मृत्यु हो गई है जबकि आरपीएफ कि दूसरे जवान घायल हो गए हैं जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं ट्रैवलर के खाई में गिरने से बस में सवार 5 लोग भी घायल हो गए हैं जिनको सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पर उनका उपचार चल रहा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments