Saturday, January 18, 2025
HomeTrending Nowपर्यटन मंत्री से मिला परिवहन महासंघ का प्रतिनिधि मंडल, चारधाम यात्रा को...

पर्यटन मंत्री से मिला परिवहन महासंघ का प्रतिनिधि मंडल, चारधाम यात्रा को जल्द खोलने की रखी मांग

देहरादून (ऋषिकेश), उत्तराखंड परिवहन महासंघ के प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज से उनके आवास पर मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में महासंघ ने प्रदेश की रीढ़ बता चारधाम यात्रा को जल्द समस्त देशवासियों के लिए खोलने की मांग की है।

महासंघ के अध्यक्ष सुधीर राय ने पर्यटन मंत्री को अवगत कराया कि विगत दो वर्ष से चारधाम यात्रा का संचालन न होने के कारण परिवहन व्यवसाई बहुत बुरे आर्थिक मंदी के दौर से गुजर रहा है। यदि शीघ्र चार धाम यात्रा का संचालन नहीं होता तो समस्त परिवहन एवं पर्यटन व्यवसाय भुखमरी के कगार पर आ जाएगा। सरकार को चाहिए कि जल्द से जल्द चार धाम यात्रा का संचालन शुरू किया जाए। महासंघ ने काबीना मंत्री को परिवहन व्यवसायियों की समस्या से भी अवगत कराते हुए तथा उनसे निवेदन किया कि वर्ष 2013 में आई केदारनाथ आपदा के दौरान वाहन स्वामियों का तत्कालीन सरकार ने दो वर्ष का टैक्स माफ किया था |

इसीलिए परिवहन व्यवसाय इस सरकार से भी अपेक्षा करते हैं कि कोरोना के कारण आई आपदा को देखते हुए समस्त वाहन स्वामियों का दो वर्ष का टैक्स और आयु सीमा विस्तार किया जाना अत्यंत आवश्यक है। काबीना मंत्री ने आश्वस्त दिया गया कि कल होने वाली बैठक में उपरोक्त समस्त मांगों को रखा जाएगा और इस पर गंभीरता पूर्वक विचार कर हल निकाला जाएगा। प्रतिनिधि मंडल में टीजीएमओसी के उपाध्यक्ष यशपाल राणा, संचालक बलवीर सिंह रौतेला, यातायात एवं पर्यटन विकास सहकारी संघ के उपाध्यक्ष नवीनचंद रमोला, संयुक्त रोटेशन के प्रभारी मदन कोठारी, ऋषिकेश डीलक्स टैक्सी एसोसिएशन के अध्यक्ष हेमंत डंग शामिल थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments