Thursday, February 6, 2025
HomeTrending Nowडिजिटल मार्केटिंग व वेब पेज डेवलेपमेंट में भी छात्रों को मिलेगा अवसर...

डिजिटल मार्केटिंग व वेब पेज डेवलेपमेंट में भी छात्रों को मिलेगा अवसर ऐनिमशन से निखरेगा कौशल विकास

हरिद्वार (कुलभूषण ) महाविद्यालय में बी.ए., बी.काॅम. एवं बी.एससी. में अध्ययनरत संस्थागत छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय इलैक्ट्रोनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान, भारत सरकार तथा एस.एम.जे.एन.पी.जी. काॅलेज, हरिद्वार द्वारा ऐड-आन कोर्स / स्किल डवलेपमेंट कोर्स में प्रशिक्षण दिया जायेगा।
इच्छुक छात्र-छात्रा काॅलेज कार्यालय में सम्बन्ध्ति काउण्टर से अपना आवेदन-पत्र लेकर पूर्ण रूप से भरकर जमा करा दें। उक्त जानकारी देते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा ने बताया कि उक्त समस्त कोर्स की कक्षायें महाविद्यालय के अन्तर्गत ही संचालित की जायेंगी। डॉ बत्रा ने बताया कि छात्र-छात्राऐ इसे अपने स्नातक एवं परास्नातक कोर्स के साथ साथ ही सटीर्फिकेट कोर्स को कर अपने कौशल ज्ञान को विकसित कर पायेंगे। इन एड आन कोर्सेज के माध्यम से छात्र-छात्राऐ अर्न विध लर्न के तहत् आर्थिक रूप से भी समृद्ध होंगे।
प्रभारी, कैरियर काउसिंलिंग सेल विनय थपलियाल ने बताया कि बी.ए. के छात्र-छात्राओं के लिए डेस्कटाॅप पब्लिशिंग एण्ड एनीमेशन, डिजिटल मार्केटिंग तथा कम्प्यूटर अवयरनैंस कोर्स, बी.काॅम. के छात्रों हेतु फाईनेंशियल एकाउंन्टिग यूजिंग टैली व डेस्कटाॅप पब्लिशिंग एण्ड एनीमेशन तथा बी.एससी. के छात्र कम्प्यूटर फंण्डामेंटल एण्ड प्रोगामिंग और वेब पेज डवलेमपमेंट में प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने सुनहरे भविष्य का निर्माण कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments