हरिद्वार 14जनवरी( कुल भूषण) तीर्थ नगरी हरिद्वार के व्यापारियों ने मकर संक्राति के मौके पर सामुहिक रूप से षाही यात्रा स्नान का आयोजन कर देश भर के श्रृद्वालुओ से कुम्भ मेले में आने का अहावान किया वरिष्ठ व्यापारी नेता शिव कुमार कष्यप ने इस आयोजन के बारे में जानकारी देते हुए
बताया की पूर्व निधार्रित तय कार्यक्रम के अनुसार नगर के समस्त व्यापारी संगठनों के पद्वााधिकारी ललतारो पुल स्थित गुरूद्वारे के पास एकत्रित हुए तथा वहा से सामुहिक रूप में हरकी पौडी ब्रहम कुण्ड के लिए नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए रवाना हुए शिव कुुमार कष्यप ने कहा इस आयोजन के माध्यम से हरिद्वार के व्यपारी देष की जनता से हरिद्वार कुम्भ मेले में आने का संदेष देने का काम कर रहे है जिससे की देष भर के श्रृद्वालु गंगा में स्नान करने के लिए हरिद्वार पहुचे इस मौके पर श्रवण गुप्ता जतिन हाण्डा मयंक एम एम भटट सहित अनेक व्यापारी नेता शामिल रहे
Recent Comments