Saturday, January 11, 2025
HomeTrending Nowबाजार में चोक हो रही सीवर लाइन के विरोध में व्यापारियों ने...

बाजार में चोक हो रही सीवर लाइन के विरोध में व्यापारियों ने किया प्रदर्शन

हरिद्वार 9 जनवरी (कुल भूषण) शहर व्यापार मंडल ज्वालापुर अध्यक्ष विपिन गुप्ता व महामंत्री विक्की तनेजा  के नेतृत्व में कटहरा बाजार मे बीचो बीच सिविर लाइन चोक होने के कारण फैली गंदगी व अव्यवस्था के विरोध मे जल संस्थान के सिविर विभाग के विरुद्ध नारेबाजी  कर प्रर्दशन किया ।

शहर अध्यक्ष विपिन गुप्ता ने कहा कि सुबह जब बाजार खुला और व्यापारी अपनी अपनी दुकानों पर आये तब एक सिविर का चैम्बर बाजार के बीचो बीच चोक हो रहा था और उस चैम्बर से गंदगी पूरे बाज़ारों व दुकानों मे फैल रही थी । इसकी सूचना तुरंत विभाग के अवर अभियंता अधिशासी अभियंता को फोटो के साथ दी गयी परन्तु   काफी समय बितने  के बाद  विभाग की तरफ से कार्यवाही नहीं हुई ।

महामंत्री विक्की तनेजा ने कहा कि एक ओर कुम्भ मेले के कार्य प्रगति पर है कोरोनाए बर्ड फ्लू जैसी बीमारियों से बचाव के लिए सरकारे संघर्ष कर रही है दूसरी तरफ ज्वालापुर शहर चारों ओर से उपेक्षा का शिकार है ज्वालापुर सरकार को सर्वाधिक राजस्व जमा करवाने वाला व्यवसायिक नगर है ।

प्रदर्शन करने वालों मे आशीष मेहता गौरव गोयल अनिरुद्र मिश्रा वासु मेहता गौरव जैसिंह लोकेश कुमार शाहिद राजीव चौहान अमित गुप्ता दानिश नंदकिशोर संदीप पंकज वर्मा आदि उपस्थित रहे ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments