Monday, December 23, 2024
HomeTrending Nowव्यापारियों ने शहर में कॉरिडोर के नाम पर हो रही नपाई का...

व्यापारियों ने शहर में कॉरिडोर के नाम पर हो रही नपाई का जताया विरोध

हरिद्वार ( कुलभूषण) हरिद्वार महानगर कांग्रेस व व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल सर्वे टीम व तहसीलदार से वार्ता हुई जिसमें सभी ने एक स्वर में बाजारों की नपाई करने का विरोध किया।
इस मौके पर महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग ने कहा कि जब नगर विधायक मदन कौशिक जी ने कारिडोर योजना रोड़ी बेलवाला में शिफ्ट होने की बात कही है तो कारिडोर योजना के लिए अपर रोड़ पर बाजारों की नपाई का क्या औचित्य है?
इस मौके पर शहर अध्यक्ष व्यापार मण्डल राजीव पाराशर ने कहा कि व्यापारी वर्ग में पिछले दो साल से भय की स्थिति है और हम बिना किसी सहमति के किसी भी टीम को बाजार में नपाई नहीं करने देंगे,
शहर महामंत्री व्यापार मण्डल अमन शर्मा और निवर्तमान पार्षद राजीव भार्गव ने कहा कि व्यापारियों में भारी आक्रोश है और हम प्रशासन से मांग करते हैं कि कारिडोर योजना रोड़ी बेलवाला में स्थानांतरित करने के बाद बाजार की नपाई का कोई औचित्य नहीं है?
व्यापारी नेता राहुल शर्मा ने कहा कि अगर बाजार की नपाई हुई तो व्यापारी बाजार बंद कर इसका विरोध करेगा।।
इस मौके पर जिला महामंत्री व्यापार मण्डल संजीव नैय्यर ने भी नपाई करने को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी और कहा सर्वे टीम बिना सामंजस्य के आगे न बढ़े,
इस मौके पर वरिष्ठ व्यापारी नेता कमल ब्रजवासी,युवा व्यापार मण्डल अध्यक्ष हिमांशु गुप्ता,संजय त्रिवाल, अतुल चौहान,ऋषभ गोयल,गौरव मेहता, विपुल गोस्वामी आदि उपस्थित रहे।।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments