देहरादून। टोयोटा ने नए वाहन कैमरी लॉन्च की लॉन्चिंग की। जो कि पर्यावरण अनुकूल होने के साथ साथ हाइब्रिड इलेक्ट्रिक है। कंपनी द्वारा कम बजट में ये वाहन लोगों को उपलब्ध करा रहा है। शनिवार को कुआँवला स्थित शोरूम मैं मुख्य अतिथि के रूप में निवर्तमान मेयर सुनील उनियाल गामा नें नई कार कैमरी का उद्घाटन कर शुभकामनाएं दी। सुनील उनियाल गामा ने कहा कि ये कैमरी कार लोगों को खूब पसंद आएगी। टयोंटा के डायरेक्टर डीके सिंह नें कहा की ये कैमरी वाहन लोगों को खूब पसंद आएगी। इस वाहन की विशेषता ये है कि ये वाहन कम बजट मैं लोगों को उपलब्ध हो सकेगी। कहा कि अच्छी माइलेज और हाइब्रिड वाहन जो कि पर्यावरण के अनुकूल को देखते हुए ये कार बनाई गईं है।
Recent Comments