Saturday, November 16, 2024
HomeTrending Nowपैर फिसलने से नदी की तेज धार में बहा पर्यटक, खोजबीन जारी

पैर फिसलने से नदी की तेज धार में बहा पर्यटक, खोजबीन जारी

रुद्रप्रयाग- संगम स्थल पर पैर फिसलने से एक पर्यटक नदी के तेज बहाव में बह गया। काफी खोजबीन के बाद पर्यटक का कोई पता नहीं चल पाया। आपदा प्रबंधन की टीम खोजबीन मे जुटी है।
दो दिन पूर्व दिल्ली से चोपता(तुंगनाथ) घूमने आए दो दोस्तो में से आज एक रुद्रप्रयाग संगम के पास नदी में डूब गया। चोपता से वापस आने के बाद दोनों दोपहर के समय नहाने संगम पर निकल पड़े ।कुछ देर तक दोनों नहाने लगे लेकिन उनमें कशिश बहुगुणा का पांव पत्थर में फिसलने से नदी के तेज बहाव में बह गया।आस पास के लोगो द्वारा पुलिस व आपदा प्रबंधन टीम को फोन किया तो आपदा प्रबन्धन टीम मौके पर पहुंचते ही रेस्क्यू व खोजबीन शुरू की लेकिन नदी का बहाव तेज होने के कारण मृत का कोई पता नही चल पा रहा है । आपदा प्रबंधन अधिकारी नन्दन सिंह रजवार का कहना है की आज दोपहर में 3:00 बजे के लगभग दो दोस्त कशिश बहुगुणा उम्र 24 वर्ष पुत्र राजेश बहुगुणा निवासी दिलशाद गार्डन नई दिल्ली तथा सौरभ भंडारी पुत्र जसवंत भंडारी निवासी मयूर विहार फेस 3 नई दिल्ली दोनों दोस्त जो की मूल रूप से पौड़ी गढ़वाल के रहने वाले हैं ये दोनों वर्तमान में दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करते हैं आजकल दिल्ली में छुट्टियां होने से ये दिल्ली से चोपता घूमने आए थे आज चोपता से वापस दिल्ली जा रहे थे संगम के पास नहाते वक्त पैर फिसल कर कशिश बहुगुणा नदी में बह गया।नदी में खोजबीन व रेस्क्यू करने के बाद भी कही पता नही चल पा रहा ।कशिश बहुगुणा के नदी में डूबने की खबर उसके माता पिता दे दी गई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments